Home सुर्खियां बेंगलुरु में फाइटर जेट मिराज उड़ान भरने के चंद मिनट में दुर्घटनाग्रस्त,...

बेंगलुरु में फाइटर जेट मिराज उड़ान भरने के चंद मिनट में दुर्घटनाग्रस्त, एयरफोर्स के 2 पायलट की मौत

बेंगलुरु में फाइटर जेट मिराज उड़ान भरने के चंद मिनट में दुर्घटनाग्रस्त, एयरफोर्स के 2 पायलट की मौत: आज सुबह बेंगलुरु में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिराज एक हादसे की चपेट में आ गया| इस हादसे में विमान मिराज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया| इस विमान में बैठे दोनों पायलट की मौत हो गई| इस विमान में मरने वाले पायलट की पहचान स्क्वॉर्डन लीडर सिद्धार्थ नेगी और स्क्वॉर्डन लीडर समीर अबरोल के रूप में हुई है|

बेंगलुरु में फाइटर जेट मिराज उड़ान भरने के चंद मिनट में दुर्घटनाग्रस्त, एयरफोर्स के 2 पायलट की मौत

हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड यानी HAL में अपग्रेड किया गया यह लड़ाकू विमान मिराज शुक्रवार की सुबह टेस्ट फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया| इस विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई| हाल में 10 मिराज दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं और इससे HAL की काबलियत पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लग गया है|

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पायलट को बचाने की कोशिश असफल रही| उन्हें आननफान में फौरन कमांड अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका| दुर्घटना के शिकार हुए अपग्रेडेड मिराज 2000 में सवार एक पायलट फौरन इजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर जहाज़ से बाहर निकला लेकिन गहरी चोट की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका| दूसरा पायलट विमान से नहीं निकल पाया और पूरी तरह झुलस गया|

इस घटना के एक चश्मदीद ने बताया की धमाके आवाज़ आई| जहाज़ के चिथड़े उड़ गए और बाहर भी गिरे. धमाके के बाद भीड़ इकट्ठी हो गई. पुलिस ने आकर सभी को भगा दिया. एक अन्य ने बताया कि वे अपने घर की छत पर थे. उन्होंने देखा कि आग लगी हुई है और धुंआ उठ रहा है. सब लोग उसी तरफ भाग रहे थे. वहां पहुंचकर देखा कि प्लेन का मलबा जल रहा था.

HAL के अनुसार यह दुर्घटना करीब 10 बजकर 30 मिनट पर हुई जब HAL में अपग्रेडेड मिराज 2000 को एयरफोर्स के पायलट टेस्ट फ्लाइट के लिए ले जा रहे थे| टेक ऑफ से पहले ही जहाज बेकाबू होकर बाउंडरी वॉल से टकराया और फिर गोले में बदल गया. एचएएल के मुताबिक इस हादसे में स्क्वॉर्डन लीडर सिद्धार्थ नेगी और स्क्वॉर्डन लीडर समीर अबरोल की मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here