नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में कार पार्किंग को लेकर हुए कथित विवाद में पड़ोसी द्वारा कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मार (Firing in North East Delhi’s Yamuna Vihar) दी। इस गोलीबारी में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है।
Father-Son Shot Over Car Parking in Yamuna Vihar Delhi News in Hindi
पीड़ित के बेटे सौरभ अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी ने उनके घर पर आकर 10 से 15 राउंड फायर किए जिसमें उनके पिता और भाई को गोली लगी है, पिता की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। सौरभ अग्रवाल ने बताया कि आपकी दूसरे मजहब से तालुकात रखते हैं, यानी वह मुस्लिम समुदाय के है। सौरव ने बताया कि उनके पिता का नाम वीरेंद्र कुमार है और उनकी उम्र 55 वर्ष है, और उनके भाई का नाम सचिन अग्रवाल और उसकी उम्र 27 वर्ष है। गुरुवार देर रात वह सब पार्टी से लौटे थे, घर के पास गली में एक कार बीचों बीच खड़ी थी, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी अंदर नहीं आ पाई।
पार्किंग विवाद में बाप-बेटे को गोली मारी, घर पर 10-15 लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग!
उन्होंने गाड़ी के मालिक हो गाड़ी हटाने के लिए कहा तो गाड़ी का मालिक उनके साथ गाली गलौज करने लगा, इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया, लड़ाई का शोर सुनकर आसपास के घर के लोग घर से बाहर निकल आए। सौरभ ने आरोप लगाया है कि भेड़ के एकत्रित होने के बाद माफी मांग ली थी और वहा से चला गया था, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने 10 से 15 दोस्तों के साथ वहां पर वापस लौट और उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
पीड़ित एक कारोबारी है
गोलीबारी में उसके भाई और पिता को गोली लग गई, सौरभ का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग रहे थे लेकिन पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया, जिसके पास से पिस्तौल भी बरामद हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीड़ित वीरेंद्र कुमार एक व्यापारी हैं, और उनका बिल्डिंग मैटीरियल का कारोबार है। सचिन अग्रवाल ग्रेजुएशन का छात्र है।
पीड़ित के घर के बाहर तैनात किए गए पुलिस के जवान
विजेंद्र कुमार को हाथ और छाती के पास गोली लगी है और उनके बेटे सचिन अग्रवाल को हाथ में गोली लगी है। फिलहाल दोनों घायलों का पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस में पीड़ित के घर के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।