Home सुर्खियां Father Of ORS Dr Dilip Mahanalabis Death News in Hindi | लाखों...

Father Of ORS Dr Dilip Mahanalabis Death News in Hindi | लाखों लोगों की जान बचाने वाले, ORS के जनक डॉ. दिलीप महालनोबिस ने ली आखरी सांस!

नमस्कार दोस्तों, कोलकाता से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों की जानकारी के लिए बता दें कि ओआरएस के जनक और मशहूर बाल चिकित्सक डॉ. दिलीप महालनोबिस का 88 साल की उम्र में निधन (Dr. Dilip Mahalanabis Passed Away News) हो गया।  बता दे कि वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉ. दिलीप महालनोबिस को बांग्लादेश युद्ध के दौरान लाइफ सेविंग सॉल्यूशन को विकसित करने और ओरल रीहाइड्रेशन थेरपी (ओआरटी) को प्रचलित करने का श्रेय दिया जाता है।

Vaishali Thakkar Death News in Hindi | कौन थी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने की सुसाइड नोट में बताया आत्महत्या करने का कारण!

Died Reason, Wiki, Bio, Family, Awards of Father Of ORS Dr. Dilip Mahanalabis Death News in Hindi, Who Was Dr. Dilip Mahalanabis Passed Away News in Hindi | ORS के जनक डॉ. दिलीप महालनोबिस ने ली आखरी सांस!

Father Of ORS Dr Dilip Mahanalabis Death News in Hindi

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओआरएस के जनक और मशहूर बाल चिकित्सक डॉ. दिलीप महालनोबिस के फेफड़ों में संक्रमण हो गया था, साथ ही उम्र संबंधित कई बीमारियां हो गई थी, जिसके चलते होने कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 16 अक्टूबर 2022 को उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली।

Who Was Dr. Dilip Mahanalabis in Hindi

ओ आर एस ( ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) को मेडिसिन फील्ड में बीसवीं शताब्दी की महान खोजो में से एक माना गया था। आपको बता दे की  डॉ. महालनोबिस को  साल 2002 में  यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया ऐंड कॉरनेल में पोलिन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, इसके बाद उन्हें साल 2006 में थाईलैंड सरकार ने  प्रिंस महिडोल अवॉर्ड से सम्मानित किया था। यही नहीं इन्होने कोलकाता स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ को अपनी एक करोड़ की सेविंग दान की थी।  उन्होंने अपने मेडिकल करियर की शुरुआत बाल चिकित्सक के रूप में की थी।

Doctors Day Quotes Slogans Shayari Status in Hindi | नेशनल डॉक्टर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है ?

लाखों लोगों की जान बचाने वाले,ORS के जनक डॉ. दिलीप महालनोबिस ने ली आखरी सांस!

पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर दिलीप महालनाबिस के मृत्यु की खबर सामने आने के बाद, उनके परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। डॉक्टरों के मुताबिक उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया था, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर दिलीप महालनाबिस ने तब ओरल रिहाइड्रेशन (ORS) के जरिए लाखो लोगों की जान बचाई थी, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। उनके निधन पर बाल स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉक्टर अपूर्व घोष समेत कई चिकित्सकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Robbie Coltrane (Hagrid) Death News in Hindi 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here