Home सुर्खियां होमवर्क नहीं किया तो बाप ने उल्टा लटकाया, वीडियो हुआ वायरल |...

होमवर्क नहीं किया तो बाप ने उल्टा लटकाया, वीडियो हुआ वायरल | Father Hangs Son Upside Down For Not Doing Homework Viral Video Watch

नमस्कार दोस्तों, पाकिस्तान से बड़ा ही अजीब मामला निकल कर सामने आया जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में होमवर्क नहीं करने पर  एक पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने बेटे को छत से उल्टा लटका दिया। यही नहीं बल्कि बेरहम बाप अपने बेटे को उल्टा लगता ने के बाद उसे मारने के लिए वह एक डंडा लेकर आता है, लेकिन जैसे ही वह अपने बेटे को मारने का प्रयास करता है माँ बीच में आ जाती है और ऐसा नहीं करने देती।

ISIS Threat to Gautam Gambhir News in Hindi | ‘ISIS कश्मीर’ ने गौतम गंभीर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी?

Father Hangs Son Upside Down For Not Doing Homework Viral Video Watch News in Hindi | होमवर्क नहीं किया तो बाप ने उल्टा लटकाया, वीडियो हुआ वायरल | पत्नी ने बनाया था प्लान ?

Father Hangs Son Upside Down For Not Doing Homework Viral Video Watch

उल्टा लटकाने के बाद बेटा पिता के सामने बिलखता रहा और कहता रहा कि मुझे मार दो लेकिन उल्टा मत लटकाओ।  अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि मां ने ही बनाया है, जो बाप की करतूत सामने लाना चाहती थी।

होमवर्क नहीं किया तो बाप ने उल्टा लटकाया, वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वायरल वीडियो बूंदी जिले के डाबी थाने का है।  वीडियो में दिखाई दे रहे बच्चे की उम्र 8 वर्ष है, जिसने अपने स्कूल का होमवर्क नहीं किया और अपने दोस्तों के साथ बाहर खेलने चला गया। जब यह बात पिता को पता चली तो उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसे उल्टा लटका दिया और बच्चे को खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान बच्चा अपने पिता के सामने गिड़गिड़ा ता रहा, की उसे उल्टा न लटकाए। अगर बच्चे की मां पिता को नहीं रोकती तो वह डंडे से पिटाई भी कर सकता था।

पत्नी ने बनाया था प्लान ?

बताया जा रहा है कि पिता पहले भी अपने बच्चे के साथ इस तरह का व्यवहार काफी बार कर चुका है, पिता को सबक सिखाने के लिए मां ने चोरी चुपके से वीडियो बनाया है, पति को इसकी भनक ना पड़े इसकी पत्नी ने पति का दिखावा करने के लिए साथ दिया। इसके बाद महिला ने यह वीडियो अपने भाई को दी, साथ ही बच्चे को अपने भाई के साथ भेज दिया। भाई ने ने चाइल्ड लाइन को फोन कर इस सब की जानकारी दी।

पत्नी के साथ भी मारपीट किया करता था

जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि युवक केवल बच्चे के साथ ही नहीं बल्कि पत्नी के साथ भी मारपीट किया करता था। पुलिस ने महिलाएं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक कि ताकि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। इस मामले से जुड़ी आगे की अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे, और इस खबर पर आपका क्या कुछ कहना है ? कमेंट करके बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here