नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश से एक बेहद ही दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश के खरगोन में एक व्यक्ति और उसके बेटे की पत्नी और पालतू कुत्ते को बचाने के प्रयास में नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गयी। मध्य प्रदेश पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है, तो चलिए विस्तार में जानते है आखिरकार पूरा मामला क्या है?
मध्यप्रदेश के खरगोन में पालतू कुत्ते को बचाने नर्मदा नदी में कूदे पिता-बेटे की मौत
मध्य प्रदेश पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नदी के सहस्त्रधारा इलाके में कुत्ता गया तो उसकी मालकिन सपना सिंह उसे बचाने के लिए नदी में कूद गयी। इसके बाद सपना का पति अमन सिंह कंवर और उनका बेटा रुद्राक्ष भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए।
हैरान करने वाली बात यह है कि सपना और कुत्ता तैरकर बच गये जबकि कंवर और रुद्राक्ष की डूबने से मौत हो गयी। महेश्वर थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा, ‘शवों को बाहर निकाल लिया गया है, घटना की आगे की जांच हड़ताल की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक
लेकिन वहीं दूसरी तरफ दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन आवारा कुत्तों द्वारा इंसानों पर हमला करने की वारदातें सामने आ रही है, बीते कुछ दिनों पहले एक घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को कुत्ते ने घसीट लिया। हालांकि इस दौरान बच्ची के दादा ने अपनी पुत्री किसी तरह जान बचा ली, यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।