Famous Urdu poet Rahat Indori passes away: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज सुबह हमने आपको यह जानकारी दी थी की मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन बड़े दुख के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है किमशहूर शायर राहत इंदौरी इस दुनिया में नहीं रहे। कोरोनावायरस पॉजिटिव आने के इन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान राहत इंदौरी को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है आज यानि मंगलवार सुबह उनकी कोरोना रेपर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसकी जानकरी उन्होंने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से दी थी। राहत इंदौरी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ” कोरोना के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए बार-बार उन्हें या फिर परिवार को फोन न करें, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सभी को मिलती रहेगी।”
श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहत इंदौरी किसकी पन्ना में घुस गई ब्राह्मण मरेगांव मशहूर शायर हैं, साथ ही साथ वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कई गाने लिख चुके है। राहत इंदौरी की मृत्यु 70 वर्ष की आयु में हुई है। डॉक्टरों की सलाह पर ही राहत इंदौरी को कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैसे ही मशहूर शायर राहत इंदौरी की निधन की खबर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर एक शोक की लहर उठ गई है, सभी यह खबर जान कर काफी अधिक हरानी हो रही है, काफी बड़ी संख्या में राहत इंदौरी के फैंस उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और उनके प्रशंसकों को काफी दुःख हो रहा है। अगर आपको भी राहत इंदौरी साहब की शेरो शायरियां पसंद थी तो आप हमारे द्वारा दी गई श्रद्धांजलि शायरी से राहत इंदौरी जी को श्रद्धांजलि दे सकते है।
श्रद्धांजलि HD इमेज फ़ोटो – Death Shradhanjali Pic Picture Wallpaper DP for WhatsApp Facebook
राहत इंदौरी साहब के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दे की वह एक मशहूर शायर थे, विश्व भर में उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसक है, जो उनकी शायरियों को बहुत अधिक पसंद करते हैं, पहले केवल राहत इंदौरी बड़े लोगों में यानी बड़ी उम्र वाले लोगों के बीच में प्रसिद्ध थे, लेकिन जब से टिकटोक आया उसके बाद से राहत इंदौरी साहब छोटे हो या बड़ेआयु वर्ग के सभी उनकी शेरो शायरी सुनना पसंद करने लगे। टिक टॉक पर उनकी सबसे अधिक वायरल होने वाली शायरी ” बुलाती है मगर जाने का नहीं” यह हुई थी, जाहिर है की आपने भी कभी न कभी अपने जीवन में राहत इंदौरी साहब की शायरी जरूर सुनी होगी, या फिर आपने उन्हें कपिल शर्मा के शो में भी देख होगा। लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज