Home सुर्खियां Wajid Khan Death: मशहूर सिंगर वाजिद खान का निधन, COVID-19 से गई...

Wajid Khan Death: मशहूर सिंगर वाजिद खान का निधन, COVID-19 से गई जान

Famous Singer Wajid Khan Dies: आपको बता दें कि कोरोना वायरस के अपडेट के साथ साथ एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, और बड़ी खबर यह है कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन हो गया है। आपको बता दें कि साजिद और वाजिद की जोड़ी फ्लिम इंडस्ट्री में काफी ज्यादा लोकप्रिय थी। आपको बता दें कि वाजिद की मृत्यु की वजह किडनी की समस्या बताय जा रहा है। जब किडनी की बीमारी के चलते हुए उनका टेस्ट कराया गया तो उनके रिपोर्ट में कोरोना पोसिटिव भी दिखाई देने लगा। ये भी सुनने में आया कि वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे।

मशहूर सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन, Death के पीछे कोरोना वायरस है, Bollywood Industry में शौक की लहर दोड़ी, wajid khan died due to coronavirus,
Famous singer Wajid Khan dies

Wajid khan Died Due to Coronavirus

वाजिद खान के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि इस सिंगर का निधन 42 साल की उम्र में हुआ। एक्टर प्रियंका खान ने शोक जताते हुए ट्वीट किया कि , “बहुत बुरी खबर. वाजिद खान भाई के बारे में एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुरात. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त. तुम मेरी एवं सोच एवं प्रार्थना में हो.”

श्रद्धांजलि HD इमेज फ़ोटो – Death Shradhanjali Pic Picture Wallpaper DP for WhatsApp Facebook

साजिद- वाजिद की जोड़ी ने साथ में किये थे यह काम

आपको बता दें कि साजिद-वाजिद की जोड़ी ने पहली बार 1998 में सलमान खान की फ्लिम  ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए संगीत दिया था। 1999 में उन्होंने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना के लिए भी संगीत दिया था। इस एल्बम में “दीवाना तेरा”, “अब मुझसे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे, जोकि लोगो को काफी ज्यादा पसंद आये। इसी साल उन्होंने हेलो ब्रदर फ्लिम के लिए भी निर्देशक के रूप में काम किया था और ‘हटा सावन की घाटा’, ‘चुपके से कोई और’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गाने लिखे थे। हिंदी न्यूज़ अपडेट जानने के लिए धन्यवाद।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here