Home सुर्खियां Earthquake Of Magnitude 6 Strikes In Southern Iran | ईरान में भूकंप...

Earthquake Of Magnitude 6 Strikes In Southern Iran | ईरान में भूकंप के तेज झटकों से तीन की मौत 19 घायल चीन में भी महसूस किए गए झटके

नमस्कार दोस्तों पिछले कुछ दिनों से लगातार विश्व के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। अभी 1 हफ्ते पहले बांग्लादेश में आई विनाशकारी भूकंप में कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर आई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने अपने प्रारंभिक शोध से शनिवार को ईरान में भूकंप की तीव्रता 6 रिक्टर मापी गई है। जिसमें 3 लोगों की जान चली गई है और अन्य घायल भी हो गए हैं। इसी के साथ चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 4.3 रिक्टर नापी गई है।

Earthquake Of Magnitude 6 Strikes In Southern Iran News in Hindi, Breaking News Earthquake Strikes Southern Iran Video Watch | ईरान में भूकंप के तेज झटकों से तीन की मौत 19 घायल चीन में भी महसूस किए गए झटके

Earthquake Of Magnitude 6 Strikes In Southern Iran

एक बार फिर विनाशकारी भूकंप ने ईरान में तबाही मचाता हुआ दिखाई दिया। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक शनिवार को दक्षिणी ईरान में आए विनाशकारी भूकंप में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और इसमें 19 लोग घायल भी हो गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने अपने प्रारंभिक जांच में दक्षिणी ईरान में आए भूकंप की तीव्रता 6 रिक्टर की बताई है। यूएसजीएस नया भी कहा कि भूकंप का केंद्र होर्मोज़गन प्रांत के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के दक्षिण पश्चिम में 100 किलोमीटर  (60 मील) दूर था।

बीते 7 दिनों में भूकंप की दूसरी घटना

आपको बता दें ईरान में यह बीते 7 दिनों में दूसरा भूकंप आया है। इससे पहले पिछले शनिवार को भी इरान में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि उसको कंपनी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी। रिपोर्ट की मानें तो भूकंप का केंद्र किस प्रांत से 30 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बताया जा रहा था और जिसकी गहराई 10 किलोमीटर पर मौजूद थी। आपको बता दें पिछले साल भी हाल में होर्मोज़गन प्रांत में भूकंप आया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इरान में सबसे ज्यादा विनाशकारी भूकंप 1990 में आया था जिसकी तीव्रता 7.4 की थी और उस भूकंप ने 40000 लोगों को अपनी चपेट में लिया था।

चीन के शिनजियांग में भी आया भूकंप

आपको बता दें ईरान के साथ चीन में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलाजी की रिपोर्ट की मानें तो यह भूकंप शनिवार की सुबह 3:29 बजे आया था जिसकी तीव्रता 4.3 की बताई गई है, जिसने चीन के शिंजियांगक्षे त्र को हिला दिया। भूकंप का केंद्र करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here