Home सुर्खियां Earthquake of Magnitude 4.3 Jolts Nepal’s Kathmandu News in Hindi | नेपाल...

Earthquake of Magnitude 4.3 Jolts Nepal’s Kathmandu News in Hindi | नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 भूकंप की तीव्रता

नमस्कार दोस्तों बुधवार को आए अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप ने तबाही मचा दी अभी लोग इस भूकंप से उबरे भी नहीं थे कि  भारत के बहुत ही करीबी देश में भी भूकंप के झटके को महसूस किया गया है। भूकंप गुरुवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में मैं आया जिसकी तीव्रता करीब 4.3 थी। भूकंप का केंद्र काठमांडू से 161 किलोमीटर दूरी पर बताया जा रहा है। भूकंप आने से नेपाल का पूरा पर्वतीय इलाका कांप गया।

Afghanistan Earthquake Latest News in Hindi | अफ़ग़ानिस्तान में ताक़तवर भूकंप से तबाही, 250 से अधिक की मौत, 150 घायल !

Earthquake of Magnitude 4.3 Jolts Nepal's Kathmandu News in Hindi | A 4.3 magnitude earthquake shook Nepal's capital Kathmandu on Thursday | नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 भूकंप की तीव्रता
Earthquake Nepal’s Kathmandu

Earthquake of Magnitude 4.3 Jolts Nepal’s Kathmandu News in Hindi

भूकंप एक ऐसी अप्राकृतिक घटना है जिस पर मनुष्य का बस नहीं है। देश का इतनी तरक्की कर लेने के बाद भी अब तक भूकंप को रोकने में कोई भी सक्षम नहीं हो पाया है इसके साथ ही भूकंप के आने का सही आकलन भी नहीं किया जा पाता है कि भूकंप कब और कहां आ सकता है। बीते कल अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके महसूस होने के बाद आज यानी गुरुवार को भी भी भारत से सटे देश नेपाल के काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं इसकी तीव्रता 4.3 बताई गई है। रिपोर्ट की माने तो भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 161 किलोमीटर दूर बताया गया है। यह भूकंप नेपाल में 23 जून की सुबह मैं करीब नेपाल के स्थानीय समय के अनुसार 5:19 पर महसूस की गई थी। भूकंप के झटके महसूस होते हैं लोग तुरंत ही अपने घरों से बाहर निकल गए अच्छी खबर यह है कि भूकंप की वजह से नेपाल में किसी भी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई है।

नेपाल के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी जानकारी

नेपाल में आए भूकंप के बाद नेपाल के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भोपाल की प्लेटों में हलचल बनी रहेगी ऐसे में भूकंप के झटके आने की संभावना भी बनी रहेगी।

21 जून को आया था अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप

आपको बता दें नेपाल में भूकंप आने से 2 दिन पहले अफगानिस्तान में भी भूकंप आया था जोकि बहुत विनाशकारी साबित हुआ था। अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 6.1 की थी। जिस भूकंप की चपेट में आकर 1000 से अधिक लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही इस भीषण भूकंप में 1500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। हालांकि नेपाल के काठमांडू में आई भूकंप में अच्छी खबर यह रही कि इसमें किसी भी जान माल की कोई हानि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here