एक ऐसा गैंगस्टर जो 20 साल की उम्र में ही बन गया था डॉन। दुर्लभ कश्यप ऐसा नाम जिसने 20 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में उस मुकाम को हासिल कर लिया जिसे बहुत से गैंगस्टर हासिल करना चाहते है। तो आखिर कैसे दुर्लभ कश्यप गैंगस्टर की मृत्यु हुई (Durlabh Kashyap Death Reason), दुर्लभ कश्यप की मृत्यु 06 सितंबर 2020 को हुई थी। दुर्लभ कश्यप की हत्या उनकी पुरानी रंजिश के कारन हुई थी, 06 सितम्बर की रात तक़रीबन 2 बजे जब वह हेलवाड़ी में मौजूद एक चाय की दुकान पर चाय पि रहा था, तभी अचानक से गैंगवार में शाहनवाज और शादाब द्वारा कश्यप को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस हमले में दुर्लभ कश्यप को बचाने की कोशिश में उसके एक साथी भी जख्मी हो गया था जिसे इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती करा गया था।
Durlabh Kashyap Death Date, Reason | दुर्लभ कश्यप कौन था?
दुर्लभ कश्यप का जन्म 08 नवंबर 2000 मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में हुआ था। कश्यप के पिता एक कारोबारी थे और माता स्कूल टीचर थी। दुर्लभ कश्यप को बचपन से ही बिल्लियो से बहुत प्रेम था, इसलिये उसे बिल्ली पालने का भी बहुत शौख था। कश्यप को सोशल मीडिया की भी अच्छी जानकारी थी यह तक की वह फेसबुक पर ही सुपारी लेता था उसकी फेसबुक की पोस्ट देखकर युवा भी उसके फैन हो जाते थे। बहुत सारे युवा तो उसकी सोशल मीडिया की पोस्ट से प्रवाभित होकर उसकी गैंग में शामिल हो जाते थे।
Badmashi Khatarnak (बदमाशी खतरनाक) Attitude Whatsapp Status & Facebook
कम उम्र में ही बना डॉन | Durlabh Kashyap Life Story
जिस उम्र में आजकल के युवा अपने भविष्य के बारे में सोचते है वही कश्यप के ऊपर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। अपराध की दुनिया भर से जितनी आकषर्क लगती है भीतर से उतनी ही खोखली होती है। लेकिन दुर्लभ को तो इस काम से नाम और प्रसिद्धी चाहिए थी जबकि उसे इसका अंजाम पता था। मात्र 16 साल की उम्र में अपराध में दुनिया में शामिल हुआ और 2 साल के अंदर उसने पुरे मध्य प्रदेश में आधिपत्य जमा लिया।
गैंग का ड्रेस कोड | Durlabh Kashyap Gang Code
स्कूल के जैसे दुर्लभ कश्यप की गैंग एक अलग ही ड्रेस कोड था जोकि एकदम अलग था। जिसे सभी गैंग के मेंबर के द्वारा पालन किया जाता था। कश्यप गैंग के ड्रेस कोड में माथे पर टिका , आँखो में काजल और गले में काला कपडा शामिल था। कश्यप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हथियारों के साथ और दुश्मनो को दहशत में डालने वाले पोस्ट किया करते थे यह उनका एक अलग ही अंदाज था।
गुज्जर व्हाट्सएप्प स्टेटस | Gujjar Status Shayari in Hindi & English for Whatsapp & Facebook