Home सुर्खियां Dr Preethi Suicide Case, सोशल मीडिया क्यों ट्रेंड हो रहा है #justiceforpreethi...

Dr Preethi Suicide Case, सोशल मीडिया क्यों ट्रेंड हो रहा है #justiceforpreethi हैशटैग? मोहम्मद को फांसी दो उठी मांग!

नमस्कार दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काकतीय मेडिकल कॉलेज की पीजी मेडिकल छात्रा डॉ. प्रीति की मौत (PG medical student of Kakatiya Medical College Dr. Preeti Death) हो गई है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दें कि प्रीति ने रविवार रात के करीब 9:00 बजे निम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांसे ली, डॉक्टर ने बताया है कि प्रीति के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, और वह अस्पताल में बीते 5 दिनों से भर्ती थी, वेंटिलेटर सपोर्ट पर प्रीति को रखा गया था लेकिन इसके बावजूद प्रीति की जान नहीं बचाई जा सकी।

PG medical student of Kakatiya Medical College Dr. Preeti Suicide Case News in Hindi. |Why is #justiceforpreethi hashtag trending on social media? Hang Mohammad, demand raised!

PG medical student of Kakatiya Medical College Dr. Preeti Suicide Case

आपको बता दें कि काकतीय मेडिकल कॉलेज की पीजी मेडिकल छात्रा डॉ. प्रीति ने वारंगल में कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसके बाद प्रीति को निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIMS) में भर्ती कराया गया था। निम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्यनारायण द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार प्रयासों के बावजूद डॉ, लेकिन इसके बावजूद प्रीति को नहीं बचाया जा सका। 26 फरवरी 2023 की रात 9:10 पर प्रीति को मृत घोषित कर दिया।

डॉ. सैफ मोहम्मद को फांसी दो उठी मांग!

पीड़िता प्रीती के के पिता नरेंद्र, दक्षिण मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल में एएसआई, ने कहा कि प्रीति ने 20 फरवरी को उन्हें फोन किया था और डॉ. सैफ मोहम्मद द्वारा कथित उत्पीड़न को लेकर बात की थी। प्रीति के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी बेटी की मृत्यु सैफ मोहम्मद की हरकतों के चलते गई है, मोहम्मद ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। प्रीति के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

सोशल मीडिया क्यों ट्रेंड हो रहा है #justiceforpreethi हैशटैग?

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भी #justiceforpreethi हैशटैग ट्रेंड करने लगा है, और लोग अब इंसाफ की मांग कर रहे है और डॉ. सैफ मोहम्मद की फांसी की सजा की मांग की जा रही है। वही ABVP छात्र दल के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। दिन प्रतिदिन यह विवाद बढ़ता जा रहे हैं, अब यह देखना होगा कि प्रीति को इंसाफ मिल पाएगा या फिर नहीं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here