कई बार आपने देखा होगा की हमारे देश में आज भी कई सारे राज्य और गांव इलाके ऐसे मौजूद है जहां पर अगर घर में लड़की पैदा हो जाए तो अपशगुन माना जाता है। ऐसे मे मां बाप या तो अपने हाथों से बच्ची को किसी गली मोहल्ले में छोड़कर आ जाते है या फिर अपने नौकरों से बोलकर कहीं पर छोड़कर आने का आदेश देते हैं। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि इस प्रकार की वारदात को अंजाम देना अपराध के समान होता है। आखिरकार उस छोटी सी बच्ची ने किसी का क्या बिगाड़ा है, यह बात समझ में नहीं आती है। ऐसा ही एक टीवी सीरियल कलर्स टीवी अपने प्लेटफार्म पर लेकर आ रहा है, जिसका नाम डोरी टीवी शो (Doree Colors TV Serial Review) स्टार कास्ट, क्रू मेंबर्स, रिलीज़ डेट, टेलीकास्ट टाइम इत्यादि के बारे में इस लेख में आपको जानने को मिलने वाला है।
Doree (Colors TV) Serial Review
लोग इस बात को भूल जाते हैं की अगर घर में लड़की ना हो तो ऐसे घर में कभी भी खुशियां नहीं आती है। ऐसे लोग अपने पैर पर अपने हाथों से कुल्हाड़ी मार लेते हैं। बताना चाहते हैं की बेटी का पैदा होना अपशगुन नहीं बल्कि जीवन में एक नए समय की शुरुआत होने का आगमन होता है। जिनके घर में बेटियां पैदा होती है ऐसे लोगों को उनकी बिल्कुल भी चिंता नहीं होती है। लेकिन जिनके घर में सिर्फ लड़के पैदा होते हैं उन्हें बाद में पछतावा होता है कि हमारे साथ ही ऐसा क्यों किया गया है।
Doree Colors TV Cast
- अथर्व जॉनी शर्मा
- माही भानुशाली
- तन्मय ऋषि शाह
- अनुराग शर्मा
- अमर उपाध्याय
- सुधा चंद्रन
- तोरल रासपुत्रा
- मेहुल कजारिया
Doree Colors TV Show Release Date & Timing
ऐसे लोग एक छोटी सी लड़की की परछाई और आवाज देखने के लिए तरस जाते है। आज हम बात कर रहे हैं कलर्स टीवी पर शुरू होने वाले एक नये टीवी सीरियल डोरी के बारे में। एक ऐसी डोरी जो की आसपास के लोगों को बांध कर रखती है और उन्हें कभी परेशान नहीं होने देती है। जी हां दोस्तों कलर्स टीवी पर एक नया टीवी सीरियल डोरी (Doree Colors TV Seria) शुरू हो रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे हवेली के लोग बेटी का घर में पैदा होना अपशगुन मानते हैं और उसे घाट किनारे अकेला छोड़कर चले जाते हैं।
- Channel Name:- Colors TV
- Language:- Hindi
- Released Date:- Coming soon
- Show Timings:- Monday To Friday at 8:00 pm
- Running Time:- 25 minutes
लेकिन लड़की की किस्मत अच्छी होती है कि उसे भगवान के रूप में फरिश्ता मिल जाता है और उसको अपने घर में रख लेता है। जब लड़की बड़ी होती है तब वह उसी आदमी को अपना बाबा मानने लगती हैं। भविष्य में जाकर डोरी टीवी सीरियल काफी अच्छा साबित होने वाला है। लेकिन अभी तक अपडेट सामने नहीं आई है कि आखिरकार डोरी टीवी सीरियल कब शुरू होने वाला है। वीडियो पूरा 1 मिनट का है और एक मिनट का वीडियो देखने के बाद आप समझ जाएंगे की हम किस चीज के बारे में बात कर रहे हैं।