Home सुर्खियां Don Dawood Ibrahim lives in Karachi | हसीना पारकर के बेटे अलीशाह...

Don Dawood Ibrahim lives in Karachi | हसीना पारकर के बेटे अलीशाह का बड़ा दावा, पाकिस्तान कराची में रहता है डॉन दाऊद इब्राहिम!

नमस्कार दोस्तो, आज की बड़ी खबर यह सामने आ रही है की अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने का पता चल गया है। जी है दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड का डॉन जिसे कई सारे देश कब से तलाश कर रहे है, जिसने न जाने कितने ही गैरकानूनी कामों को अंजाम दिया है। दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में रहता है  इस बात का खुलासा हसीना पारकर के बेटे अलीशाह प्रकार ने किया है।

Facts About Donkey in Hindi: गधे के बारे में कुछ रोचक तथ्य और मजेदार जानकारी

Big disclosure of Haseena Parkar's son Alishah, Dawood lives in Karachi Pakistan | हसीना पारकर के बेटे अलीशाह का बड़ा दावा, पाकिस्तान कराची में रहता है डॉन दाऊद इब्राहिम! Dawood Latest News

Don Dawood Ibrahim lives in Pakistan Karachi

अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने को लेकर कहा जा रहा है की वो पाकिस्तान के कराची में रहता है। इस बात की पुष्टि दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने किया है। अलीशाह पारकर ने ईडी को बताया की  दाऊद पाकिस्तान के कराची में रहता है। आपको बता दे की की अलीशाह पारकर, दाऊद की बहन हसीना पारकर का बेटा है। आपको बता दे  कुछ वर्ष पहले हसीना पारकर का मुंबई में देहांत हो गया था। जब प्रर्वतक  निदेशालय की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले की छानबीन कर रही थी, ऐसी मामले में ईडी ने हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर से भी पूछताछ की थी।  इसी पूछताछ के दौरान उसने यह जानकरी में बताया की दाऊद इब्राहिम पतिस्तान के कराची में रहता है।

दाऊद इब्राहिम पर अलीशाह पारकर का बयान

अलीशाह ने खुलासा किया की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है। अलीशाह ने आगे यह भी बताया की, उसका परिवार और वह दाऊद के संपर्क में नहीं है। हालांकि उसकी पत्नी त्योहारों के दौरान उसकी पत्नी और बहनों से संपर्क करती रहती है। अलीशाह पारकर ने अपने बयान में अपने दिवंगत माँ के बारे में बताया की ‘मेरी माँ वास्तव में एक गृहिणी थी, लेकिन वह आजीविका के लिए कुछ छोटे वित्तीय सौदे किया करती थी।’ पारकर ने कहा की उसकी माँ रियल एस्टेट का काम भी किया करती थी। पारकर ने अपने बयान में दाऊद के भारत छोड़कर जाने की भी बात का जिक्र किया, जिसमे उसने बताया की मामू दाऊद इब्राहिम 1986 के आसपास भारत छोड़कर चला गया था।

दाऊद से उनके परिवार का कोई संपर्क नहीं

हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर ने बताया की दाऊद जब वह भारत से दुबई गए थे उस समय वह पैदा भी नहीं हुआ था। उसके बाद मेरे परिवार का कोई सदस्य या मेरा उसके साथ कोई संपर्क नहीं रहा। साथ ही  उसने  यह भी बताया ईद या अन्य त्योहारों के मौके पर दाऊद की पत्नी महजबीन मेरी पत्नी आयशा और मेरी बहन से बातचीत करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here