नमस्कार दोस्तों, एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है कि डॉलर शेषाद्री के नाम से मशहूर तिरुमाला मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पाला शाषाद्री का सोमवार की सुबह यानि 29 नवंबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने के कारण 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया, और एंबुलेंस में अपनी आंखें सांसे ली।
#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
Dollar Seshadri Death News in Hindi
बता दे की डॉलर शेषाद्री कार्तिक दीपोत्सवम के लिए विशाखापट्टनम आए हुए थे। वह रविवार रात टीटीडी कल्याण मंडपम में कुछ रस्मों में शामिल हुआ थे, और फिर वह वहीं पर ठहर गए थे। टीटीडी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने तकरीबन सुबह 4:00 बजे सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुखद की उनकी बीच रास्ते में ही मृत्यु हो गई। आपको बता दे की डॉलर शेषाद्री (Dollar seshadri) 1978 से प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर की सेवा कर रहे हैं।
#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
डॉलर शेषाद्री जी का अंतिम संस्कार कहां होगा ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की डॉलर शेषाद्री (Dollar seshadri) के शव को किंग जॉर्ज अस्पताल में रखा गया है, अब उनके पार्थिव शरीर को तिरुपति ले जाया जाएगा, जहां उनका मंगलवार के दिन अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में काफी लोग एकत्रित होने वाले हैं, इसलिए सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है।
2007 में विवादों में आए
डॉलर शेषाद्री (Dollar seshadri) साल 2007 में उस समय चर्चाओं में आए जब मंदिर के खजाने से 310 सोने के सिक्के गायब हो गए। इन सिक्कों को डॉलर कहा जाता था। यह सोने के सिक्के साल 2005 में गायब हुए थे, जब खजाने का चार्ज शेषाद्री के पास था। उनके निधन पर कई राजनेताओं और श्रद्धालुओं ने शौक व्यक्त किया है, और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है। इस खबर को जाने के बाद आपकी क्या प्रतिक्रिया रही ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
श्रद्धांजलि HD इमेज फ़ोटो – Death Shradhanjali Pic Picture Wallpaper DP for WhatsApp Facebook