नमस्कार दोस्तों, आपने डॉक्टरों की लापरवाही की वीडियो तो काफी देखी हुई थी, लेकिन आज जो वीडियो लेकर आये है उसे देखने के बाद आपके मन में डॉक्टर कितनी इज्जत और बढ़ जाएगी, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बेंगलुरु से एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा, जिसमे देखने को मिल रहा है की वे रोड पर दौड़ लगा रहे है, अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार डॉक्टर सड़क पर ऐसे क्यों दौड़ रहे है ? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल डॉ. जिस कार में अस्पताल जा रहे थे, वह ट्रैफिक में फंस गए, और उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल जल्दी पहुंचना था। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर को कार में ही छोड़ दिया और सड़क पर दौड़ लगाने लगे।
Doctor Running On Road To Hospital Video Watch
इस इमानदार डॉक्टर का नाम गोविंद नंदकुमार है। मीडिया से बातचीत में डॉक्टर ने बताया कि वे जाम में फंस गए थे और उन्हें सर्जरी करने के लिए लेट हो रहा था, डॉक्टर को कनिंघम रोड से सरजापुर के मणिपाल अस्पताल पहुंचना था। जब डॉक्टर ने गूगल मैप पर चेक किया कि उन्हें अस्पताल पहुंचने में कितना का समय लगेगा, तो उन्होंने पाया कि उन्हें अस्पताल पहुंचने के लिए अभी 45 मिनट लग सकते हैं। इसके बाद डॉक्टर ने फैसला लिया कि वह दौड़कर हस्पताल पहुंचेंगे।
@BPACofficial @BSBommai @sarjapurblr @WFRising @blrcitytraffic sometimes better to run to work ! pic.twitter.com/6mdbLdUdi5
— Govind Nandakumar MD (@docgovind) September 10, 2022
अस्पताल में सर्जरी करनी थी, जाम में फंसी कार तो डॉक्टर ने रोड पर लगा दी दौड़
रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर का मरीज पहले से ही सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंच चुका था, और अन्य मरीज भी डॉक्टर का अस्पताल में इंतजार कर रहे थे। डॉक्टर की कार अस्पताल से 3 किलोमीटर दूर जाम में फंसी हुई थी, अगर वे ट्रैफिक के खुलने का इंतज़ार करे तो उन्हें काफी समय लग जाता, इसलिए उन्होंने पैदल दौड़ कर अस्पताल पहुंचने का निर्णय लिया, इस दौरान उन्होंने अपने स्मार्टफोन से अपना एक वीडियो भी बनाया। जो सोशल मीडिया पर देखते-देखते वायरल हो गया।
लोगो ने की तारीफ
डॉक्टर गोविंद नंदकुमार ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, इसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर सड़क पर दौड़ रहे है, डॉक्टर को कनिंघम रोड से सरजापुर के मणिपाल अस्पताल पहुंचना था। बारिश और जलभराव के कारण कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ था, और उन्हें अस्पताल पहुंचने में 45 मिनट का समय लग जाता। इसलिए उन्होंने दौड़ लगाने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर लोगों की काफी तारीफ कर रहे हैं। वीडियो खबरे और वीडियो देखने के लिए हमारे साथ बने रहे।