नमस्कार दोस्तों, dr rizwan death आपके लिए लेकर आए हैं। जी हाँ आपने सही सुना है कि dr rizwan अब हमारे बीच मे नही रहे। आखिरकार कौन थे dr rizwan और इनकी मौत की खबर क्यो तेजी से फैल रही है और अफसोस जताया जा रहा है। dr rizwan पूर्व संघीय जांच एजेंसी के निदेशक थे।
Dr Rizwan Death News
dr rizwan death reason क्या था, इसके बारे में भारी मात्रा में सर्च किया जा रहा है तो आपको बता देते हैं कि दिल का दोहरा पड़ने से इनका निधन हो गया। dr rizwan के परिवार के लोगो ने जो जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है उसके मुताबिक लाहौर सर्विस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था जहाँ पर डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
Who Was Dr Rizwan in Hindi
Punjab FIA Director के पद पर इन्हें रखा गया था लेकिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सत्ता में आने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। वह रमजान चीनी मिल मामले में PM शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ जांच का नेतृत्व कर रहे थे। जहांगीर खान तारीन, पूर्व संघीय मंत्री खुसरो बख्तियार और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू (पीएमएल-क्यू) इन सभी नामो को मामले में नामित किया गया था।
Doctor Dr Rizwan Death Reason
बताया जा रहा है कि dr rizwan कैंसर से पीड़ित थे और पिछले साल इस जानलेवा बीमारी से उभर गए थे। इमरान खान के ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर की गई है जहाँ पर पोस्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि dr rizwan एक ईमानदार और साहसी अधिकारी में से एक थे और इनके निधन पर काफी ज्यादा शोक मनाया जा रहा है। भगवान इनके परिवार को तकलीफ से गुजरने की हिम्मत प्रदान करे।
एफआईए के पूर्व निदेशक डॉ रिजवान का निधन
डॉ मुहम्मद रिजवान आज हमारे बीच मे नही रहे लेकिन यह एक नायक का निधन हुआ है। ये उन अधिकारी में से एक थे जिन्होंने शरीफ-तारिन माफियाओं और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए काफी साहस दिखाया था। पाकिस्तान ने पूरे गर्व के साथ कहा है कि पाकिस्तान आपको सेल्यूट करता है। इससे पहले भी कई खबरे आ चुकी हैं जहाँ पर हार्ट अटैक से अनेक मौते हुई है और कई दिग्गज चेहरे हमे अलविदा कह दिए।
लेकिन एक बार फिर से आपके लिए dr rizwan death reason और dr rizwan death news सबसे पहले लेकर आये हैं। आपका क्या कहना है आप हमें कमेंट कर सकते हैं। लगातार dr rizwan death news अपडेट लाते रहेंगे। इसी प्रकार और खबर जानने के लिए लाइक करे।