नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों की हौसले इस कदर बुलंद हो चुकी है कि अब अस्पतालों में अपराधों की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मंगलवार को एक मरीज ने सीनियर न्यूरोसर्जन पर चाकू से हमला (Doctor Attacked By Patient in Delhi Ganga Ram Hospital) कर दिया। मौके पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड और आसपास खड़े लोगों ने आरोपी को किसी तरह पकड़ा, इस तरह डॉक्टर की जान को बचाया जा सका। बता दे इस हमले में डॉक्टर के अंगूठे पर हल्की चोट आई है। दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जानकारी बुधवार को मीडिया के साथ साझा की है, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वीडियो भी सामने आया है।
Doctor Attacked By Patient in Delhi Ganga Ram Hospital
दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया कि आरोपी युवक डिप्रेशन का शिकार था, और उसका इलाज चल रहा था। वो चाकू को जेब में छिपाकर लाया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और वह पुलिस की हिरासत में है। इस घटना का आईसीसी टीवी फुटेज वीडियो भी सामने आया जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो बेहद खौफनाक है।
#SHOCKING: Senior Neurosurgeon at Sir Ganga Ram Hospital, Dr Satnam Singh Chabbra, was attacked with a knife by one of his patients in the OPD yesterday. However, the doc did not sustain any serious injury during the incident. The patient was handed over to the police. pic.twitter.com/OGXanAORKT
— Ashish Srivastava (@AshishOnGround) July 26, 2023
दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में डॉक्टर पर मरीज ने हमला कर दिया, CCTV वीडियो सामने आया!
दिल्ली पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मरीज़ बिहार का रहने वाला है। उसका नाम राजकुमार है, और उसकी उम्र 21 वर्ष है। उसका साल 2021 से न्यूरो सर्जरी के चेयरमैन डॉ. सतनाम सिंह छाबड़ा की निगरानी में इलाज चल रहा था, और वह मंगलवार के दिन भी इलाज करने के लिए सर गंगाराम अस्पताल (Ganga Ram Hospital) में आया था। दोपहर के करीबन 3:50 पर वह OPD में आया था, उसके पास जेब में एक छोटा चाकू था। इलाज के दौरान उसे अचानक गुस्सा आ गया, इसके बाद उसने डॉक्टर पर हमला कर दिया।
अस्पताल की सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी राजकुमार डॉक्टर की गर्दन पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। आरोपी अपने इरादों में सफल होता उससे पहले उसे रोक लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के माने तो डॉक्टर पर इस प्रकार के हमले के बाद सर गंगाराम अस्पताल (Ganga Ram Hospital) के डॉक्टर के बीच गुस्से का माहौल है, और उन्हें नाराज की जताते हुए और घटना का विरोध किया है, और अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया जाए। हालांकि अभी तक अस्पताल की तरफ से इस पर कोई बयान जारी नहीं किया गया।