दिल्ली: मेट्रो स्टेशनों पर टोकन काउंटर की जगह होंगी दुकानें, डीएमआरसी का फैसला– दिल्ली मेट्रो रेल निगम यानि की डीएमआरसी राजस्व बढ़ाने के लिए अब टोकन काउंटर के स्थान पर दुकान खोलने पर विचार कर रही है| ऐसी खबर है की डीएमआरसी खाली पड़ी जगहों को निजी एजेंसियो को किराए पर देने पर विचार कर रही है| इस योजना को चरण बद्ध तरीके से लागू किया जाएगा| इस योजना के पहले चरण में येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) के 13 मेट्रो स्टेशनों पर इस योजना को लागू किया जा रहा है। डीएमआरसी ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू दी है| अगर यह योजना येलो लाइन पर फायदेमंद होती है तो इसे अन्य मेट्रो की अन्य लाइन पर स्तिथ मेट्रो स्टेशन पर भी लागू किया जाएगा|
बता दें की मेट्रो का नेटवर्क दिल्ली में तकरीबन 343 किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है| इस समय दिल्ली में मेट्रो के करीब 250 मेट्रो स्टेशन है| डीएमआरसी धीरे-धीरे सभी मेट्रो स्टेशन पर टोकन काउंटर बंद कर रही है| टोकन काउंटर की जगह टीवीएम (टोकन वेंटिंग मशीन) से टोकन खरीदने व स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की सुविधा को बढ़ा रही है| टोकन काउंटर की जगह टीवीएम मशीन अब तक 159 मेट्रो स्टेशनों लग चुके है| फेज तीन के मेट्रो कॉरिडोर पर टोकन काउंटर तो बनाए गए हैं, पर वे संचालित नहीं है। इन स्टेशनों पर टीवीएम से ही टोकन लेने की सुविधा है।
मेट्रो स्टेशनों पर अब तक 780 टीवीएम मशीन लगाई जा चुकी हैं। जिन स्टेशनों पर व्यस्त समय में यात्रियों की भीड़ अधिक होती है। उन स्टेशनों पर कुछ काउंटर खुले हैं। डीएमआरसी टीवीएम से टोकन बिक्री को बढ़ावा दे रहा है। ताकि टोकन काउंटरों बंद कर कर्मचारियों की संख्या कम की जा सके। ऐसे में टीवीएम मशीन लगाए जाने के बाद खाली हुए टोकन काउंटरों के व्यावसायिक इस्तेमाल की योजना डीएमआरसी ने बनाई है।
इन मेट्रो स्टेशन पर खुलेंगी दुकानें: कश्मीरी गेट, राजीव चौक, चांदनी चौक, आदर्श नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा, सिविल लाइन, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोरबाग, मालवीय नगर, सुल्तानपुर व घिटोरनी शामिल हैं।
डीएमआरसी के इस फैसले के बाद उसे आय का एक नया स्त्रोत मिल जाएगा| अगर यह योजना कामयाब रहती है तो डीएमआरसी की आय में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा|