Home सुर्खियां Diesel-filled Tanker Overturns In Khargone News in Hindi | खरगोन में डीजल...

Diesel-filled Tanker Overturns In Khargone News in Hindi | खरगोन में डीजल से भरा टैंकर पलटा, टैंकर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत

नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश से दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन में बुधवार यानि 26 अक्टूबर 2022 की तड़के एक भीषण हादसा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत पेट्रोलियम का डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया था, टैंकर के पलटने के बाद सुबह करीब 5:30 बजे आसपास के लोग पलटे हुए टैंकर से डीजल लेने के लिए बर्तन लेकर पहुंच गए थे, और जिस किसी को भी जो कुछ जुगाड़ मिला उसने उससे डीजल को भरा और अपने साथ ले गए, यह बेहद खतरनाक था लेकिन इसके बावजूद लोगों की लापरवाही दिखाते हुए डीजल को इकट्ठा किया, जिस चीज का डर था आखिर में वही हुआ।

Young Man Ear Cut Off With Teeth News in Hindi | आसीन ने दांतो से युवक का कान काट कर अलग कर दिया।

Madhya Pradesh: Diesel-Filled Tanker Overturns In Khargone, Tanker Explodes, 2 Killed News in Hindi, Khargone Accident News, खरगोन में डीजल से भरा टैंकर पलटा, टैंकर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत

Diesel-filled Tanker Overturns In Khargone News in Hindi

आपकी जानकारी बता दे की स्थानीय लोगों जब पालते हुई टैंकर से डीजल भर रहे थे, इसी दौरान टैंकर में अचानक धमाका हो गया, यह धमाका इतना तेज था कि डीजल भर रही महिला पूरी तरह से जलकर खाख हो गई और केवल महिला का कंकाल बचा, धमाका इतना भयानक था कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई है।

खरगोन में डीजल से भरा टैंकर पलटा, टैंकर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत

हैरान करने वाली बात तो यह है कि डीजल से भरा टैंकर पलटने के बाद ना केवल बड़े बच्चे भी डीजल बर्तनों में भर रहे थे, इस हादसे में बच्चे समेत कई लोग घायल हुए हैं। इस पूरी घटना की कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई है जो कि बेहद भयानक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटे कई मीटर तक ऊंची जा रही है।

बताया जा रहा है कि टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था, टैंकर के पलटने के 2 घंटे बाद टैंकर में ब्लास्ट हुआ है। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में 7 बच्चे और 13 महिला और पुरुष शामिल है, जिन घायलों की स्थिति गंभीर है उन्हें इंदौर के अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस हादसे में अब तक 23 लोगो के घायल होने की खबर सामने आ रही यही। इस हादसे में किसकी लापरवाही है? कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

UP Kanpur Suicide Case Live Video News in Hindi | पति बनाता रहा वीडियो पत्नी ने कर ली आत्महत्या, वीडियो वायरल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here