दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गौतम गंभीर से कहा- तेरी हिम्मत कैसे हुई?- दिल्ली में एक विवादित पर्चे को लेकर बीजेपी और आप पार्टी के बीच विवाद खड़ा हो गया है| इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की तरफ से उन्हें मानहानि का नोटिस भेजे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है| उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- @GautamGambhir चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी मांगनी चाहिए थी. और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डांटे? Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बांटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की?
मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा की ‘यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है मानहानि का मुकदमा तो हम करवा रहे हैं’ जी तरह की हरकत गौतम ने की है हम उसपर मानहानि का केस करेंगे| ये चिठ्ठी ही सबसे बड़ा सबूत है| इस चिठ्ठी का समर्थन खुद उनकी पार्टी के लोग कर रहे है| की है हम उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा करेंगे. हम नोटिस दे रहे हैं. यह चिट्ठी ही सबसे बड़ा सबूत है| उनकी पार्टी के लोग इस चिट्ठी का समर्थन कर रहे हैं. उसके बारे में गौतम गंभीर ने एक शब्द नहीं कहा कि उनकी पार्टी के लोग यह बकवास क्यों कर रहे हैं| हम इस मामले को आगे तक ले जाएंगे और इस को सबक सिखाएंगे जिसने बदतमीजी की है|
दरअसल, बीजेपी की दिल्ली इकाई ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पार्टी प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ मानहानि की नोटिस को ट्वीट किया था. पार्टी के ट्विटर हैंडल से कहा गया- गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को झूठे बयान के लिए माफी मांगने को कहा है, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बीजेपी के दिल्ली इकाई के हैंडल से किए इस ट्वीट में आम आदमी पार्टी के तीनों नेताओं को टैग किया गया था. ट्वीट देखकर मनीष सिसोदिया भड़क उठे. उन्होंने जवाबी ट्वीट में कहा-@GautamGambhir चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी मांगनी चाहिए थी. और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डांटे? Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बांटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की.?
@GautamGambhir चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी माँगनी चाहिए थी। और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डाँटे?
Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बाँटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की.? https://t.co/sTVfpt3gvX
— Manish Sisodia (@msisodia) May 10, 2019
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें की दिल्ली में पर्चे को लेकर दो पार्टियों में हंगामा खड़ा हो गया है| इस पर्चे में आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी की प्रत्याशी आतिशी को लेकर अपशब्द कहे गए है| ‘नो योर कंडीडेट’ टाइटिल वाले इस पर्चे में पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहीं आप प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं गई हैं| इस पर्चे के सामने आने के बाद आप पार्टी के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी कैंडिडेट गौतम गंभीर पर पार्टी की उम्मीदवार को लेकर आपत्तिजनक पर्चे बटवाने का आरोप लगाया है|