Home सुर्खियां जब डेमी लावतो के प्रशासकों ने ही उन्हे लताड़ दिया, जरूर देखे

जब डेमी लावतो के प्रशासकों ने ही उन्हे लताड़ दिया, जरूर देखे

जब डेमी लावतो के प्रशासकों ने ही उन्हे लताड़ दिया, जरूर देखेसोशल मीडिया पर गायिका डेमी लोवातो को उनके प्रशंसकों ने लताड़ लगाई है। उन्होंने एक प्रशंसक द्वारा बनाई गई उनकी तस्वीर में स्तनों को लेकर शिकायत करते हुए कहा था कि उनका शरीर ऐसा नहीं है। कई महीने पहले, लोवातो (24) के एक 17 वर्षीय रोमानियाई प्रशंसक व्लादिमिर सरबानेस्क्यू ने गायिका की एक तस्वीर बनाकर उसे आनलाइन साझा किया था। इसमें गायिका को जलपरी की तरह दिखाया गया था जिसके शरीर का ऊपरी हिस्सा निर्वस्त्र था। यह तस्वीर काफी पहले साझा की गई थी लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. हाल में गायिका द्वारा इस पर कठोर टिप्पणी करने से यह तस्वीर सुर्खियों में आ गई।

चित्र को बनाने वाले सरबानेस्क्यू ने कहा कि उन्होंने चित्र को पौराणिक कहानियों की जलपरी को ध्यान में रखकर बनाया है, लेकिन उनका मतलब यह कतई नहीं है कि गायिका या किसी लड़की को वैसा ही नजर आना चाहिए।

199

256

362

455

546

1119

capture7

640

736

823

919

1013

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here