Delhi Metro News in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की लाइव लाइन कहे जाने वाली मेट्रो लाइन यात्रियों के लिए बंद थी, लेकिन डीएमआरसी यात्रियों की सुविधाओं के लिए फेस 4 के कॉरिडोर को बनाने में जुटी हुई थी। अब जब दिल्ली मेट्रो वापस के बार फिर ट्रैक पर आ गई है तो डीएमआरसी ने दिल्ली वासियों को एक खुशखबरी दे दी है। मेटो की और से फेस 4 की तीन कोरिडोर के रंग और नंबर को जारी कर दिया गया है। डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने मेट्रो के इंद्रधनुष में एक और रंग जोड़ दिया है। यानी कि फेस 4 के तुगलकाबाद एरो सिटी कॉरिडोर सिल्वर लाइन के नाम से जाना जाएगा। दरअसल डीएमआरसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली मेट्रो में से फेस चार में तीन कॉरिडोर के लाइन नंबर और कलर कोड इस प्रकार रहेंगे।
Delhi Metro Latest News in Hindi: मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्रियों को करना होगा ये काम
तुगलकाबाद एरो सिटी लाइन 10 को सिल्वर लाइन कहा जाएगा। मजलिस पार्क (मईपुर) लाइन 7 का नाम पिंक लाइन एक्सटेंशन होगा, और जनकपुरी वेस्ट (आरके आश्रम) रूट लाइन 8 होगा और इसे मजेंटा लाइन एक्सटेंशन के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दे की इसी फेस 4 के तहत मजलिस पार्क मौजपुर कॉरिडोर पर पांचवें मेट्रो पुल का शुरुआती निर्माण शुरू कर दिया गया है। कोरना महामारी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए खास तैयारी भी की है।
The line number and colour code of the 3 priority corridors of Phase-IV have been assigned. Tughlakabad – Aerocity (line 10) will be Silver Line, Majlis Park – Maujpur (line 7) is Pink Line Extension & Janakpuri West – RK Ashram (line 8) is Magenta Line Extension. #OntoTheFourth pic.twitter.com/GIfCxJDruI
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) September 16, 2020
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन प्रमुख मांगू सिंह ने अभी कुछ दिनों पहले जानकारी देते हुए बताया था, की दिल्ली मेट्रो फेज 4 की स्टेशनों पर ऑटोमेटिक पर पैसे कलेक्शन के लिए खास बंदोबस्त किए गए हैं। ताकि मेट्रो के सवार करने वाले हर एक यात्रियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखा जा सके। आप हमे कमेंट करके बता सकते है की सिल्वर लाइन से आपको कितना लाभ पहुंचने वाला है ? और क्या आप मेट्रो के इन इंतज़ाम से खुस है ? दिल्ली और देश दुनिया की लेटेस्ट खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
After Lockdown in Delhi: लॉकडाउन खुलने के बाद Delhi Metro में क्या होंगे रूल