नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली से दिल्ली रोड रेज केस (Delhi Road rage Case) सामने आया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में सड़क पर झगड़े के मामले में दो युवकों ने 39 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट पीट कर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी रविवार को मीडिया के साथ साझा की है, पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक Delhi Road rage में मारे गए युवक की पहचान पंकज ठाकुर के रूप में हुई है। पंकज एक दुकान में सहायक था और अंशकालिक आधार पर किराने का सामान पहुंचाने का काम किया करता था।
Delhi Rajendra Nagar Road Rage Case News
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली रोड रेज केस (Delhi Road rage Case) मामले में कार्रवाई करते हुए 19 साल के मनीष कुमार और 20 साल के लालचंद को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार को रात करीब साढ़े 11 बजे की है, पंकज ठाकुर एक दुकान के बाहर खड़ा हुआ था। उसी वक्त आरोपी एक कैब से वहां पहुंचे और पंकज को वहां से हटने के लिए कहते हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर दोनों युवकों ने पंकज ठाकुर के साथ मार पिटाई की और इस कदर मार पिटाई की गई कि युवक की मृत्यु हो गई।
दिल्ली में मामूली विवाद पर दो युवकों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला!
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मार पिटाई करने के बाद दोनों युवक लहूलुहान अवस्था में वहां से फरार हो गए, ठाकुर को अस्पताल ले जाया गया जहां बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान की गई है, जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जांच के बाद सामने आया कि दोनों आरोपी इससे पहले भी आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित रह चुके हैं।
पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब दिल्ली में छोटे से विवाद में किसी युवक की जान गई हो, यह दर्शाता है कि दिल्ली में आरोपियों के प्रशासन का खौफ नहीं बचा है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।