नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी बता दी की राजधानी दिल्ली में कुछ लोगों द्वारा थाने के ही अंदर एक हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई करने का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली के अंदर अपराधियों में दिल्ली पुलिस का खौफ किस कद्र खत्म हो गया है, इसका अनुमान आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Delhi Policeman Beaten वीडियो को देख कर लगा सकते है, तो चलिए जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है?
Delhi Police Man Beaten Inside Anand Vihar Police Station Video Viral
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुछ लोग ने आनंद विहार थाने (Anand Vihar Police Station) के अंदर ही एक हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी। इस दौरान आसपास काफी लोग खड़े थे लेकिन किसी ने पुलिसकर्मी की सहायता नहीं की और पुलिसकर्मी को पीटते रहे और वीडियो बनाते रहे, जो कि एक बेहद शर्मनाक बातें। पुलिसकर्मी हमलावरों से बचने के लिए माफी मांगता रहा, लेकिन आरोपियों ने पुलिसकर्मी की एक न सुनी ओर लगातार उसके साथ मार पिटाई करते रहें। जैसा कि आप नीचे दिए गए वीडियो में भी देख सकते हैं।
Delhi Policeman Beaten Viral Video Watch
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह घटना 30 जुलाई 2022 की है, बताया जा रहा है कि कड़कड़डूमा गांव में झगड़े को लेकर दो पक्ष थाने पहुंचे थे। इसी दौरान हेड कॉन्स्टेबल ने एक पक्ष के युवक को थप्पड़ मार दिया था, इसी से नाराज होकर आसपास के लोगों ने पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
दिल्ली के एक थाने में पुलिसकर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है। इस दौरान वहां मौजूद लोग पुलिसकर्मी को बचाने के बजाय घटना का वीडियो बनाते रहे। हमलावरों से बचने के लिए पुलिसकर्मी उनसे माफी मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। https://t.co/VuJhQ3UXF1#DelhiPolice #Delhi pic.twitter.com/VZ0VvMOSup
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 6, 2022
हैरान करने वाली बात तो यह है कि थाने के अंदर पुलिस वाले अपने ही साथी को पिटने से नहीं बचा पाए। जो कि एक बेहद शर्मनाक बात है, आसपास खड़े लोग और पुलिसवाले यह तमाशा देखते रहे। विवाद को बढ़ते हुए देख डीसीपी ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। वीडियो में दिखाई दे रहे सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है, और जल्द इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।