नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी शनिवार 8 अप्रैल 2023 की सुबह दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार (Delhi Police Head Constable Shot Himself) आत्महत्या कर ली। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक यह घटना दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में चंदगी राम अखाड़ा के पास एक पीसीआर वैन के अंदर हुई।
Delhi Police Head Constable Shoots Himself Inside PCR Car
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए North DCP सागर सिंह कलसी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइंस थाने के PCR वैन प्रभारी हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने अपनी सरकारी बंदूक से खुद को गोली मार ली है, और आत्महत्या कर ली। डीसीपी सागर ने आगे बताया कि हेड कांस्टेबल इमरान को तुरंत बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच के लिए क्राइम टीम को बुलाया गया!
इमरान के साथ मौजूद सांपों ने बताया कि इमरान ने खुद को गोली उस समय मारी जब पीसीआर चालक और उसके सहयोगी कांस्टेबल अतुल भाटी शौचालय गए थे। यह दुखद घटना दिल्ली के चंदगी राम अखाड़ा के नज़दीक की है, मामले की जांच पड़ताल के लिए क्राइम टीम को बुलाया गया है।
इस साल दिल्ली पुलिस के 3 हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल दिल्ली पुलिस के दो अन्य ऐड कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली थी, पहले हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार जो कि पहाड़गंज थाने में तैनात थे।उन्होंने 25 और 26 जनवरी की दरमियानी रात खुद को बैरक नंबर में तीन में गोली को मार ली थी, जांच के दौरान पुलिस को बैरक में से सुसाइड नोट भी मिला था। वही दूसरा मामला दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार थाने से सामने आया था, जहा एक हेड कॉन्स्टेबल ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी, और अब यह तीसरा मामला है जब दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या की है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।