Home सुर्खियां अगर आप भी हैं लक्ज़री कार के मालिक तो जरूर पढ़ें इस...

अगर आप भी हैं लक्ज़री कार के मालिक तो जरूर पढ़ें इस खबर को

नई दिल्ली : दिल्ली की हाई सिक्योरिटी होटल पार्किंग से लक्ज़री गाडी की चोरी ने पुलिस के तोते उड़ा दिए। इस चोर को पकड़ना पुलिस के लिए बिलकुल भी आसान नहीं था क्योंकि पुलिस के पास सबूत के तौर पर था भी तो अँधेरे का सीसीटीवी फुटेज जिसमें कुछ भी साफ़ नहीं था।

car-580x395

लेकिन, जल्द ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इस शातिर शोर को दिल्ली के हयात होटल के पास धर लिया । इस चोर का नाम सतेंद्र बताया जा रहा है और इसके पास से होटल हॉलिडे इन से चोरी की गयी ऑडी क्यू7 कार भी बरामद कर ली गयी है। इसकी गिरफ्तारी से ऑडी, मर्सिडीज, फॉरच्यूनर जैसी लक्ज़री गाड़ियों की चोरी के करीब 20 केस सुलझे हुए हैं।

हाई-प्रोफाइल कार चोर सतेंद्र सिंह शेखावत उर्फ संजय से पूछताछ के बाद सामने आयी 8 शहरों में करोड़ों की लक्ज़री कारो के चोरी होने सनसनीखेज कहानी। यह शख्स अपनी खास मॉडसअपरेंडी का इस्तेमाल कर के चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

मुख्य वारदात 26 अगस्त 2016 को अंजाम दी गई थी। शातिर चोर पहले होटल में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ घुसा था और उसके बाद होटल की लॉबी में बैठा। वह कभी फ़ोन कान पर लगाकर इधर-उधर घूमता रहा और फिर मौका मिलते ही हाईप्रोफाइल चोर होटल के पोर्च पर बने वेले पार्किंग के काउंटर से एक कार की चाबी चुरा लिया।

चाबी थी करीब 90 लाख रुपये कीमत की ऑडी क्यू7 कार की। चाबी चुराने के बाद पार्किंग में खड़ी ऑडी क्यू7 कार को होटल से लेकर चम्पत हो गया। इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो गया है। क्राइम ब्रांच की कस्टडी में आरोपी है और ऑडी कार बरामद कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद कार चोरी की घटना दिल्ली के पांच सितारा होटल हॉलिडे इन की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here