Home सुर्खियां IPL Gambling Racket Busted in Delhi | दिल्ली पुलिस ने इंडियन...

IPL Gambling Racket Busted in Delhi | दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया, 6 गिरफ्तार

नमस्कार दोस्तों, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नाम सुनते ही भारतीयों में एक नया उमंग भर जाता है।  आईपीएल भारत में एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है। फिर भी ये दुर्भाग्य की बात है की आईपीएल में अक्सर ही सट्टेबाज़ी की खबर सामने आती रहती है। ऐसा आईपीएल में हर साल ही होता है, जहा क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा टीमो को चीयर कर रहे होते है वही दूसरी तरह सट्टेबाज़ी चल रही होती है। ऐसे ही एक जुआ रैकेट की टीम को दिल्ली पुलिस ने भांडाफोड़ किया। यह घटना बीती रात रविवार की है, जिसमे पुलिस ने छह लोगो को हिरासत में लिया है।

Gujrat Titans IPL Team का Owner कौन है? | GT Team Ke Malik?

The Delhi Police has busted the Indian Premier League (IPL) gambling racket and arrested 6 persons in this connection | दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया, 6 गिरफ्तार

IPL Gambling Racket Busted in Delhi

आईपीएल के दौरान की गयी इस छापेमारी में पुलिस के हाथ छह लोगो के साथ ही कई अन्य चीजे भी बरामद की है।  जिसमे करीब सवा लाख रुपये, दस मोबाइल फ़ोन, दो एलईडी टीवी और वॉयस रिकॉर्डर भी बरामद किए है। पुलिस द्वारा किया गया ये बहुत ही सराहनीय काम है। इसमें पुलिस को पांच मोबाइल फ़ोन के साथ संलग्न एक उपकरण युक्त सूटकेस भी मिला है, जिसमे कई मैचों में जुआ से सम्बंधित जानकरी मौजूद है। हिरासत में लिए गए आरोपियो की पहचान कुणाल गर्ग (30), राहुल गर्ग (30), संजीव कुमार (50), अशोक शर्मा (51),धर्मात्मा शर्मा (46) और कन्हैया (21) के रूप में हुई है।

पुलिस का बयान

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर शर्मा ने कहा की सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, और उनकी पहचान भी कर ली गई है। डीसीपी समीर शर्मा ने यह भी बयान में बताया की  पुलिस ने  निहाल विहार के थाने में जुआ अधिनियम की धारा  3/4/9/55 के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है, और जाँच के आदेश भी दे दिए गए है। पुलिस को इस चंदर विहार में चल रहे जुआ रैकेट की सुचना गुप्त रूप से मिली थी जिसके बाद, जिले के विशेष स्टाफ की एक टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया था।  जिसमे पुलिस ने  छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जो आईपीएल मैचों में सट्टे लगाने के आरोप में दोषी पाए गए।

Royal Challengers Bangalore IPL Team का Owner कौन है? | RCB Team Ke Malik?

आईपीएल 2022 में इससे पहले गिरफ़्तारी

इससे पहले भी कानपुर  में पुलिस में आईपीएल में सट्टेबाज़ी कर रहे 9 लोगो को हिरासत में लिया था। कानपुर की इस छापेमारी में पुलिस को पैंतालीस लाख रूपये, 27 मोबाइल, 2 टेबलेट और एक रजिस्टर बरामद किया था, साथ ही इस मामले में पुलिस ने 9 लोगो को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने  सट्टेबाज़ी के गिरोह को रोकने के लिए चार सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन भी कर दिया।

Lucknow Super Giants IPL Team का Owner कौन है? | LSG Team Ke Malik?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here