Home सुर्खियां दिल्ली: पुलिस ने पकड़ा एटीएम क्लोनिंग गैंग, 88 लोगों करे थे एकाउंट...

दिल्ली: पुलिस ने पकड़ा एटीएम क्लोनिंग गैंग, 88 लोगों करे थे एकाउंट खाली

दिल्ली: पुलिस ने पकड़ा एटीएम क्लोनिंग गैंग, 88 लोगों करे थे एकाउंट खाली– दिल्ली पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है| पुलिस ने दिल्ली में एटीएम क्लोन करके लोगों को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है| ये लोग दिल्ली वासियों की खून-पसीने और मेहनत की कमाई को चंद मिनट में ही उड़ा लेते थे| लोगों खाते में निकाले गए पैसो की भनक तक लोगों को हो होने देते थे| जब तक लोगों को उनके साथ हुए ठगी का पता चलता था तब तक ये गैंग रफू चक्कर हो जाता था|

delhi police arrests atm cloning gang accused dharmendra saini arrested

बीते एक महीने के अंदर दिल्ली पुलिस को तकरीबन 88 लोगों के साथ हुई ठगी की शिकायत मिली थी| इतनी बड़ी संख्या में मिली शिकायत के बाद पुलिस महकमा सकते में आ गया और उसने एक टीम गठित कर इस मामले की जाँच शुरू कर ईद| पुलिस की जाँच में यह बात सामने आई की जिन लोगो ने ठगी की शिकायत दर्ज की है उन सभी लोगों ने तिलक नगर इलाके के 2 एटीएम का इस्तेमाल किया था| इसके बाद पुलिस ने इन दोनों ही एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को देखा और इन वीडियो में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा| जिसे पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया| जिसकी पहचान धर्मेन्द्र सैनी के रूप में हुई जो दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है|

पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र सैनी ही गैंग का मास्टरमाइंड है| पूछताछ के बाद उसके तीन साथी सिद्धार्थ ,सुनील कुमार और मयंक सक्सेना को भी गिरफ्तार कर लिया गया| इन पर आरोप है कि इन लोगों ने 2 एटीएम से एक हफ्ते के अंदर 88 लोगों के एटीएम के कार्ड की कॉपी कर उनसे पैसे निकाले है|

यह लोग ठगी के लिए उस एटीएम को निशाना बनाते थे जहां पर गार्ड तैनात न हो, फिर आरोपी मयंक शुक्ला सबसे पहले पहुंचकर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर देता था| फिर ये लोग एटीएम कार्ड लगाने वाली जगह पर स्किमिंग मशीन लगा देते थे. इसके बाद जैसे ही कोई अपना एटीएम कार्ड लगाता तो उसका पूरा डेटा कॉपी हो जाता था|

इसके बाद यह लोग लैपटॉप की मदद से प्लेन कार्ड को क्लोनिंग के जरिए न्य एटीएम कार्ड बना लेते थे| पुलिस ने इन लोगों के पास से 300 प्लेन एटीएम कार्ड, क्लोनिंग मशीन और ठगी सारा सामान बरामद किया है| आरोपियों के पास से 16 लाख रूपये कैश भी मिला है| इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है की इन्होने स्किमिंग मशीन और प्लेन कार्ड एक बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट खरीदी थी|

पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि जब पब्लिक एटीएम से पैसे निकालने के लिए जाती है तो जहां कार्ड लगाते हैं, वहां अगर जरूरत से ज्यादा कुछ बाहर निकला हुआ है तो उस पर घ्यान दें और पुलिस को जानकरी दें| उन्होंने बताया कि अब पुलिस उस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट को भी पत्र लिखकर इस तरह के समान न बेचें की सलाह देगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here