नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी दिल्ली से है जहा पर दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने एक साइबर स्टॉकर को गिरफ्तार कर लिया है। यह लड़का दिल्ली के नामी स्कूल के 50 से ज्यादा टीचर और छात्रों को स्टॉक कर रहा था। आरोपी का नाम महावीर है जोकि पटना बिहार का रहने वाला है। पुलिस के जाँच पड़ताल के मुताबिक आरोपी ने आईआईटी खड़कपुर से बीटेक किया है। आरोपी नामी स्कूल के छात्राओं और टीचर को उनकी अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल किया करता था। आरोपी प्ले स्टोर से हाई टेक एप्लीकेशन डाउनलोड करके फेक ID बनाकर वर्चुअल नंबर से कॉल करता था।
Delhi Police Arrested Cyber Stalker News in Hindi
आरोपी काफी ज्यादा टेक्नो फ्रेंडली था और जब भी किसी से बात करता था तो उन्हें अपना ही नंबर शो होता था। इंस्टाग्राम पर लड़कियों के फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उनके दोस्तों से भी संपर्क करता था। ये भी सुनने में आ रहा है की लड़का अक्सर ऑनलाइन क्लास में भी नजर आता था। ऑनलाइन यह वौइस् चैटिंग के माध्यम से बात किया करता था। छान बीन करने पर 33 व्हाट्सएप वर्चुअल नंबर, 5 इंस्टाग्राम प्रोफाइल, फेक कॉलर आईडी एप बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह यह सब तकरीबन 3 साल से कर रहा था, और वह काफी सालो से ह लड़कियों को स्टॉक कर रहा था, फिलहाल, पुलिस इस ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से दिल्ली ला रही है। जहा इस व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी की उसने अभी तक किन-किन लड़कियों को अपने जाल में फंसाया है, ताकि सही आकड़ो का पता लगाया जा सके और इस अपराध में उसके साथ कितने लोग जुड़े हुए है ? कई सवालों के जवाब आरोपी से पुलिस को अभी जानने है, आपकी इस खबर पर क्या राय है ? हमे कमेंट करके जरूर बताए। इसी तरह की खबरे सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।