नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वीडियो से वायरल हो रहा है। आपने अपने आसपास और न्यूज़ पर कई ऐसे मुद्दे देखे होगी कि कुत्ते (Dog) के चक्कर में लड़ाई हो गई, कभी किसी का पालतू कुत्ता किसी के घर के आगे गंदगी कर देता है, तो कभी किसी को काट लेता है, जिसके चलते लड़ाइयां हो जाती है, और अब इसी प्रकार का मामला सामने आया है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज के सामने आई है, जिसमे देखा सकता है की कुत्ते (Dog) के भौंकने से परेशान एक इंसान ने बेजुबान जानवर सहित तीन लोगों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?
Delhi Paschim Vihar Dog Beat (Attack) Shocking Viral Video Watch
मीडिया रिपोर्ट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार (Paschim Vihar) की है। जहां पर एक परिवार के पालतू कुत्ते के भौंकने पर परिवार के तीन सदस्यों को पीटकर घायल कर दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जैसा की आप जीचे दिए गई वीडियो में देख सकते है की कैसे पहले युवक ने लोहे के रॉड से कुत्ते पर हमला किया, इसके बाद वह कुत्ते के मालिक और अन्य 2 लोगो पर भी हमला कर देता है।
#WATCH | Delhi: 3 members of a family&their pet dog injured after being hit by a neighbor with an iron rod in Paschim Vihar. It happened after the dog allegedly barked at him. FIR lodged.
Injured stable. Dog's owner says it has a clot in its head & will be taken to veterinarian. pic.twitter.com/YAa1QdduzB
— ANI (@ANI) July 4, 2022
युवक ने कुत्ते और उसके मालिक को क्यों मारा?
सोशल मीडिया पर पश्चिम विहार की वायरल हो रही वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग अपने घर के बाहर खड़े होते है, वहीं, उनका पालतू कुत्ता (Dog) कुछ दूर आगे चला जाता वही एक लाल टीशर्ट पहना हुआ युवक खड़ा होता है, और वह शख्स रॉड लेकर कुत्ते के पीछे भागता है, जिसके बाद पालतू कुत्ता अपने मालिक के पास भागता है, वहीं पर मौजूद कुछ लोग उस शख्स को रोकने के लिए प्रयास करते है, लेकिन, वह कुत्ते के सिर पर वार कर देता है। इसके तुरंत बाद कुत्ता बेहोश हो जाता है और वही जमीन पर गिर जाता है।
#UPDATE | On the statement of Rakshit (owner of the dog), a case registered under various sections of IPC and Prevention of Cruelty to Animals Act registered at Paschim Vihar East Police Station. Investigation of the case is in progress and facts are being verified: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 4, 2022
इसके बाद आसपास के लोग मामले को सुलझाने के लिए वहां पहुंचते हैं, लेकिन, शख्स किसी की नहीं सुनता और कुत्ते के मालिक पर भी हमला कर देता है। अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हो और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। कुत्ते के मालिक रक्षित के बयान के आधार पर पश्चिम विहार पूर्व पुलिस स्टेशन में शख्स पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक केस दर्ज किया गया है। इस पूरे विवाद पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की वायरल खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।