Delhi News: Will School College Mall Spa be opened in Delhi lockdown 4.0?: आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आने वाले लॉक डाउन 4 को लेकर जनता से काफी सारे सुझाव मांगे हैं। इस बात पर जनता की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि उन्हें जनता की तरफ से 5 लाख से भी ज्यादा रिस्पांस मिले है। आपको बता दें की लोग अभी सलून, स्पा और जिम जैसी जगह को खोलने का कोई सुझाव नहीं दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑटो, टैक्सी और बस शुरू करने का सुझाव दिया गया है। इन सबके अलावा खाना होम डिलीवरी करने का भी सुझाव दिया गया है।
इन सब के अलावा मास्क ना पहनने वालों को भी दंड देने का सुझाव दिया गया हैं और दुकानें खोलने पर ऑड इवन फॉलो करने का सुझाव दिया गया है। अगर किसी व्यक्ति को गंभीर रूप से कोई बीमारी है या फिर बुजुर्ग, गंभीर रूप से बीमार, डायबटीज, हार्ट की बीमारी से जुड़े कोई पेशेंट है तो उन्हें भी घर पे रहने की सलाह दी गयी है।
किन मुद्दों पर आम सहमति है
अरविंद केजरीवाल ने कहां की जिन जिन लोगों को घर से बाहर निकलने की छूट दी गई है वो कृपया करके सोशल डिस्टेंस मेंटेन करके रखें और भीड भाड़ वाले इलाके में मास्क पेहेनना ना भूले। इसके अलावा काफी सारे लोगो ने कम सवारियो के साथ मेट्रो और बस सेवा शुरू करने की भी सलाह दी है। इन सब के अलावा सेहत का ध्यान रखते हुए पार्क में एक्सरसाइज और योगा करने की भी अनुमति सामने रखी गई हैं। इन सब के अलावा ऑड इवन का पालन करते हुए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलने की भी सलाह दी गयी है।
केजरीवाल ने कहा, लोगों के सुझावों पर आज शाम 4 बजे उपराज्यपाल के साथ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक है. इसके बाद दिल्ली में कितनी ढील दी जाए, इस पर अपना प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजेंगे.