Delhi Breaking News: राजधानी दिल्ली बीते कुछ दिनों पहले जब शराब की बिक्री शुरू की गई, शराब की दुकानों के बाहर बहुत अधिक भीड़ देखी गई और सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं किया गया। लेकिन इन सब के बीच शराब की कीमतों को काफी अधिक कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद शराब की दुकानों के बाहर कम होने का नाम नहीं लिया। लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने शराब के दाम कम करने का फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार का कहना है कि यूपी और हरियाणा बॉर्डर खुलने से शराब की तस्करी को बढ़ावा मिलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। लेकिन अभी सरकार की ओर से औपचारिक अधिसूचना का इंतजार है।
आप सभी को याद होगा कि लॉकडाउन 3.0 के दौरान दिल्ली में शराब की बिक्री शुरू हुई थी, शराब की दुकान के साथ दुकानों के बाहर बहुत अधिक भीड़ देखने को मिली और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देखी, इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कहीं जगह लाठी चार्ज करि और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया। लेकिन इसी के साथ केजरीवाल सरकार ने पैसा लिया कि शराब पर 70 फ़ीसदी कोरोना सेस लगा दिया, लेकिन फिर भी भीड़ में किसी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिली।
बीते कुछ दिनों में कई मामले ऐसे सामने आए हैं कि सब्जी लादने के बहाने दिल्ली में शराब की तस्करी की गई। लॉकडाउन के दौरान ज्यादा फायदे के लिए दिल्ली में शराब की तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपनाए गए है। दिल्ली पुलिस ने कई ऐसे तस्करो को पकड़ा और करवाई भी की।
आम आदमी पार्टी नेम पहले फैसला लिया था कि दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद करने पर साफ इनकार कर दिया था। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि शराब की दुकानों के बाहर भीड़ इकट्ठे ना होए, इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। वही महंगी शराब होने के कारण उत्तर प्रदेश और हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली में सस्ती दारू सप्लाई की जा रही थी, इसे रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने शराब को सस्ती करने का फैसला लिया है। 350