नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली से एक बहुत ही अजीब मामला निकल कर सामने आए हैं, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली मेट्रो के कोच में विज्ञापन के लिए लगी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। दरअसल यह विज्ञापन कंडोम का है, और इसके पीछे वायरल होने का एक मुख्य कारण यह भी है कि जिस जगह इस कंडोम के विज्ञापन को लगाया गया है वह महिलाओं के लिए रिजर्व सीट के ऊपर है। अब इस विवाद पर बहस शुरू हो चुकी है। अब कुछ लोग इसका विरोध करते हुए डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी है जो इसका समर्थन कर रहे हैं। तो चलिए इस विवाद के बारे में विस्तार में पढ़ते है।
Delhi Metro Condom Advertisement Women Seats Viral on Social Media Reaction News in Hindi
इस विवाद पर एक यूजर ट्वीट करते हुए लिखता है की ‘मेरी मेट्रो (नीली लाइन) इस ऐड से भरी हुई है जो यात्रियों के लिए बहुत शर्मनाक हो रहा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसमें शर्मनाक जैसा कुछ भी नहीं है। किसी भी चीज को देखने के हमेशा दो तरीके होते हैं।’
Why this is embarrassing ? This is social awareness. You don't have issues with nude photography & pornography then how condom is embarrassing for public? @OfficialDMRC i support this keep going 🙂
— Alok Singh (@aloksinghking) August 11, 2022
इसी पर एक यूजर इस विवाद का समर्थन करते हुए लिखते है ‘इसमें शर्म की क्या बात है…. इससे पहले जब सरकारी रेडियो और दूरदर्शन पर भी ऐसे विज्ञापन होते थे। आजकल घर के ड्राइंग रूम में लगे टीवी पर 15-20 सेकेंड के ऐसे भड़काऊ विज्ञापन चलते हैं, तो आपको क्या शर्मिंदगी महसूस हुई? एक यूजर लिखते हैं, ‘यह शर्मनाक क्यों है? यह सामाजिक जागरूकता है। आपको न्यूड फोटोग्राफी और पोर्नोग्राफी से कोई दिक्कत नहीं है तो कंडोम जनता के लिए कितना शर्मनाक है? मैं इसका समर्थन करता हूं।’
आपकी क्या राय ?
इसी प्रकार लोगों के मिले-जुले रिएक्शन इस विवाद पर देखने को मिले, कुछ ने समर्थन किया तो कुछ ने इसका विरोध किया। आप राजधानी दिल्ली की मेट्रो में हो रही है इस कंडोम की एडवर्टाइजमेंट का समर्थन करते हैं या फिर नहीं ? और आपकी इसके प्रति क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताए। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
बंगाल में युवाओं को लगी अजीबोगरीब लत, नशे के लिए कर रहे कंडोम का इस्तेमाल?