नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि दिल्ली के लाजपत नगर में भीषण आग लगने से बड़ी-बड़ी कंपनियों की दुकाने आग में जलकर खाक हो गईं। आग इतनी भयंकर थी, उसे बुझाने के लिए दमकल विभाग के 26 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, और आग को काबू में करने की भरतपुर कोशिश की जा रही है।
Delhi Lajpat Nagar Showroom Fire News Update in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित एक चार मंजिला दुकान में आग लगने से ग्राउंड पर स्थित शोरूम समेत पांच बड़े शोरूम में भीषण आग लग गई, अभी जो ताज़ा खबर सामने आ रही है उसके मताबिक यह आग सुबह करीब 10:20 पर लगी थी, बताया जा रहा है की आग इतनी भयानक थी कि इसमें सभी पांचों शोरूम और दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
A fire call has been received from Lajpat Nagar area at @
Time – 1020/21 hrs
Area – M.Rd
Address-block -I central Mkt , Nr. KFC , Lajpat Nagar part 2, Delhi.
Total 16 fire tenders have been rushed to the site. Fire is in showroom. @SandhyaTimes4u @NBTDilli pic.twitter.com/dzC6NOm7Bh— Ravi B. Dwivedi (@ravibdwivedi_ST) June 12, 2021
Fire in Lajpat Nagar: दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तेज हवाओं के कारण मंजिल में लगी आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। ग्रिमत यह रही की इस बयाना का आग में किसी भी व्यक्ति की जान जाने की खबर अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कई करोड़ों रुपए का माल आग में जलकर खाक हो गया है।
#UPDATE | Delhi Fire Department rushes a total of 30 fire engines for firefighting at a clothing showroom in Lajpat Nagar #Delhi #lajpatnagar # pic.twitter.com/jX1jSCvtSi
— 24TopNews.in (@24TopNews_) June 12, 2021
दिल्ली लाजपत नगर के शोरूम में लगी भयंकर आग
स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि इस बिल्डिंग में अलग-अलग ब्रांड के कपड़े घड़ियां और अन्य वस्तुएं थी, जिस में आग लगने की संभावना काफी अधिक है। बताया गया है कि आग लगने का कारण ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद किसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन में दिक्कत होने के कारण या आग लगी है, आग देखते ही देखते हैं पहले फ्लोर और दूसरे तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई। आग इतनी भयानक बताई जा रही है कि तकरीबन 2 किलोमीटर दूर तक आग का धुआँ देखा जा सकता है। दमकल विभाग द्वारा आग लगने का मुख्य कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
अरविंद केजरीवाल लाजपत नगर में लगी आग पर बयान दिया
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लाजपत नगर में लगी आग पर अपना बयान दिया है, CM केजरीवाल ने कहा है ”दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, राहत और बचाव का काम जारी है. स्थिति पर मैं लगातार नजर बनाए हुआ हूं” आगे की अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।