दिनांक 29 जनवरी 2021 को दिल्ली के इजरायली दूतावास में आईईडी धमाके के बाद दिल्ली शहर में काफी सख्ती देखने को मिली है। खबर मिली है की इस धमाके में कई गाड़ियों के सीसे टूटे है। लेकिन किसी को भी नुकसान नहीं पंहुचा है। प्रशासन इस मामले की जाँच कर रहा है की कौन घटना के पीछे है। पुरे एम्बेसी इलाके में स्पेशल सेल के अधिकारी तैनात कर दिए गए है।
Breaking News in Hindi – दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड पर इजरायली दूतावास के पास IED ब्लास्ट
प्रशासन इस मामले की जाँच सीसी टीवी के द्वारा कर रहा है। जाँच के दौरान कुछ बॉल – बेयरिंग भी मिले है, जिसका इस्तेमाल आतंकबादी बम बनाने के लिए करते है। इजराइल के प्रधानमंत्री नेत्यनाहु ने भारत पर विश्वास करते हुए। इसकी जाँच करने को कहा है, और भारत इजराइलियों की सुरक्षा हर तरह से करने में सक्षम है।
अनिल मित्तल जो दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी है। इस मामले की जाँच करते हुए आम नागरिक को भरोसा दिलाया है। इस साजिश के पीछे कौन है किसका हाथ है ? ये सब जल्द से जल्द पता कर उन् पर एक्शन होगा। खबर मिली है की ये हमला किसी अतंगवादी संगठन ने नहीं किया है। इसके बाद कई राज्यों में सख्ती बड़ा दी गई है। एस एन श्रीवास्तव की टीम इस मामले की जाँच पड़ताल में अभी भी जुटी हुई है। जो की दिल्ली पुलिस के कमिश्नर है, स्पेशल सेल के हाथ धमाके के बाद एक लिफाफा हाथ लगा है जिसमे इजरायल दूतावास के बारे में कुछ लिखा हुआ है।
जब ये हमला हुआ तब “बीटिंग रीट्रीट” कार्यक्रम चल रहा था जो सिर्फ इजरायल दूतावास से करीब 2 किलोमीटर दूर था। उस समाहरो में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेये नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। जाँच के बाद पता चला जो विस्पोट हुआ था, वो कम तीब्रता से फटने वाला बम था। जिससे दूतावास के आस -पास खड़ी कारों का सीसा टूटे है।
Breaking News in Hindi – दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड पर इजरायली दूतावास के पास IED ब्लास्ट
भारत ने इजरायल को “पूर्णः विश्वास” दिलाते हुए। कहा की देश के सभी अधिकारी इस हमले के पूर्णरूप से जाँच कर रहे है, जिसमे भारत की स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अनिल मित्तल, आर्मी भी इसकी जाँच कर रही है। नेत्यनाहु बेंजामिन जो इजरायल देश के प्रधानमंत्री है, और कहा है की भारत हमारे देश के यहूदियों की सुरक्षा पूर्णरूप से करेगा। जाँच एजेंसियों इसकी पूरी निगरानी कर रही है, और हर तरह से बारदात ए मोके की तलाश कर सबूत जुटाने में लगी है।