नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिल्म डेंगू का खतरा मंडराने लगा है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजधानी दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू के मामलों में बीते कुछ दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, अब तक कई लोग इसके चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को एक रिपोर्ट साझा करते हुए बताया की इस साल के कुल डेंगू के मामले और जुलाई महीने के मामले दर्ज हैं। तो चलिए जानते हैं आखिरकार दिल्ली में कितने डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं, और इसके कारण कितने लोगों की जान जा चुकी है ?
Delhi Dengue Cases Latest Update News in Hindi
नगर निगम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस साल 159 लोग डेंगू की चपेट में आ चुकी है, केवल जुलाई के महीने में 16 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। एमसीडी द्वारा सोमवार को जारी की गई मच्छरजनित बीमारियों की साप्ताहिक रिपोर्ट से सामने निकल कर आया है की राजधानी दिल्ली में लगातार डेंगू के मामलों में वृद्धि हो गई है। दिल्ली के नजफगढ़ और पश्चिमी दिल्ली में डेंगू के मामलों में अधिक तेज़ी देखी गई है।
इस साल कितने डेंगू के मरीज सामने आए?
एमसीडी द्वारा सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक शाम निकल कर आया कि दिल्ली में साल भर में डेंगू के मामलों की बात करें तो पिछले साल रिकॉर्ड 9,613 मामले आए थे, 2020 में 1,072, 2019 में 2,036, 2018 में 2,798 और 2017 में 4,726 मामले दर्ज किए गए थे। आपको बता दें कि यह सरकारी आंकड़े हैं जैसा की आपको मालूम है जमीनी हकीकत पर आंकड़े बहुत अलग होते हैं।
MCD क्या कर रही है ?
राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों में वृद्धि एमसीडी ने दिल्ली में डेंगू की रफ्तार कम करने के लिए जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। जिसके तहत घरों में जा जाकर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है, और लोगों को बताया जा रहा है कि आपको क्या कुछ करना है और क्या नहीं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
World Malaria Day 2022 | विश्व मलेरिया दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? जानें लक्षण, बचाव और उपाय