नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों की हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं, यह खबर इसी का खुलासा करने वाली है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजधानी दिल्ली में बीती रात ऐस्टीमेशन का में बदमाशों ने 3 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है, न केवल लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया बल्कि चाकूबाजी की घटना को भी अंजाम दिया है। एक हमले में एक युवक की मृत्यु भी हो चुकी है। एक साथ तीन वारदात सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है, और अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
Delhi Crime News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक के बाद एक तीन अलग-अलग लोगों पर हमले की ये घटनाएं उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके से सामने आई है। इन आरोपियों ने अलग अलग तीन लोगों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया, दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी 11:30 बजे मिली, अगली कॉल 12:30 बजे मिली, तीसरी लूटपाट और चाकू बाजी की कॉल 1:00 बजे मिली।
राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाश, एक रात में चाकूबाजी की 3 घटना
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लूटपाट के इरादे से आरोपियों ने तीन युवकों पर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों युवकों ने अलग-अलग तीन युवकों पर चाकूबाजी कर लूट की कोशिश की। बदमाश एक शख्स को लूटने में कामयाब रहे, जबकि दो युवा किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, और वहां से भागने में सफल हो पाएं। जबकि एक युवक की चाकू लगने के कारण मृत्यु हो गई है।
दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में, दो आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है जिसके लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के नाम सामने आ चुके जिसमें से एक आरोपी का नाम कपिल चौधरी और दूसरे आरोपी का नाम सोहेल बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के दौरान आरोपियों ने शराब पी हुई थी।
पुलिस और केजरीवाल पर उठे सवाल
दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि आरोपियों ने वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार कुछ इस समय पहले बल्लीमारान से खरीदा था। गिरफ्तार आरोपी इलाके के जाने माने बदमाश हैं और इन पर पहले से कई अपराधी मामले दर्ज है। लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार यानि अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए जा रहे हैं।