Home सुर्खियां Delhi Azad Market Fire News | आजाद मार्केट में सिलेंडर ब्लास्ट से...

Delhi Azad Market Fire News | आजाद मार्केट में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग, 3 इमारतों समेत, 5 दुकान जलकर खाख!

नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में शनिवार की सुबह दो जगह भीषण आग लग गई। बता दे की आजाद मार्केट की तीन इमारतों और 5 दुकान आग की चपेट में आ गईं।  जैसे इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, इसके तुरंत बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई। तो चलिए जानते है आखिरकार आजाद मार्केट में आग कैसे लगी ?

Delhi Azad Market Fire News | Massive fire caused by cylinder blast in Azad Market, including 3 buildings, 5 shops burnt down! | Azad Market Cylinder Blast News

Delhi Azad Market Fire News

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट में लगी आग सिलेंडर में फटने की वजह से लगी, वही इस हादसे में 5 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है की आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने 5 दुकानों को अपने लपेटे में ले लिया, इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कुल 20 गाड़ियों को कार्य पर लगाया गया और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग 3 इमारतों में फैल गई थी, 5 दुकान जलकर खाख हुई !

दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने कहा कि अजान मार्केट में लगी आग की सूचना होने सुबह मिली थी, जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया था, साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया की यह आग  3 इमारतों में फैल गई थी, और पांच दुकाने इसकी शिकार बन गई।

आग लगने के कारण ढही इमारत

फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि सिलेंडर फटने से हादसा हुआ था, अच्छी खबर यह रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। 5 लोगों को मामूली छोटे आई है। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आग लगने वाली जगह पर ढही इमारत का मलबा हटाने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को बुलाया गया। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here