नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर स्कूल में बम रखने की धमकी (Delhi Amrita School Bomb Threat) मिली है। इस वक्त की जो सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक राजधानी के साउथ दिल्ली इलाके के अमृता स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस विभाग के बिच हड़कंप मच गया, सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर बम स्क्वॉड पहुंचाया गया।
Delhi Amrita School Bomb Threat
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना के सामने आने से 2 महीने पहले राजधानी दिल्ली के स्कूलों में बम रखने की धमकी का यह तीसरा मामला सामने आया है। जानकारी के लिए बता दें कि 12 अप्रैल 2023 को सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, इसके बाद प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया था और स्कूल को खाली करा लिया गया था।
लगातार एक के बाद एक घटनाएं आई सामने!
इसके अलावा राजधानी दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, यह धमकी भी ईमेल के माध्यम से दी गई थी। धमकी मिलने के तुरंत बाद स्कूल को खाली करा लिया गया था और मौके पर बम स्क्वॉड के अलावा एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ियों को भी बुलाया गया था। लेकिन जांच के बाद कुछ भी सामने नहीं आया। इन सभी मामलो की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
छात्रों के परिजनों में दहशत का माहौल!
लेकिन सवालिया खड़ा होता लगातार एक के बाद एक दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां कौन और क्यों दे रहा है? और पुलिस मामलों पर क्या कार्रवाई कर रही है ? यह चिंता का विषय है। लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आने के बाद छात्रों के परिजनों के बीच में दहशत का माहौल बना हुआ है। इन धमकियों के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूरत है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।