Home सुर्खियां Dawood Ibrahim Nephew Dead News in Hindi – अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम...

Dawood Ibrahim Nephew Dead News in Hindi – अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे सिराज साबिर मृत्यु !

हेलो दोस्तों नमस्कार, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे की पाकिस्तान के कराची में एक  प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दाऊद इब्राहिम के बड़े भाई साबिर कासकर के बेटे सिराज साबिर कासकर का हफ्ते भर से कराची के अस्पताल में कोरोनावायरस का इलाज चल रहा था। सिराज साबिर जो की 38 साल का था, जिसने बुधवार की सुबह अपनी आखरी सांसे ली, अभी जो अभी जो खबर सामने निकल कर आ रही है उसके मुताबिक साबिर की मृत्यु covid-19. के कारण हुई है।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे सिराज साबिर कासकर की कोरोना वायरस से बुधवार को कराची में मौत हो गई, कौन था साबिर कासकर ? | Dawood Ibrahim Nephew Dead News
Dawood Ibrahim Nephew Dead News in Hindi

टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज शादीशुदा था और कराची के संरक्षित क्लिफ्टन इलाके में दाऊद के महलनुमा बंगले से सटे एक घर में रहता था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और दाऊद के बॉडीगॉर्ड्स ने सिराज के शव को लेकर पाकिस्तान की अब्दुल्ला शाह गाजी दरगाह के पास स्थित कब्रिस्तान पहुंचे। व्हा पर दाऊद इब्राहिम की बहन और बहन को भी देखा गया है।

दाऊद इब्राहिम के भतीजे की मृत्यु की खबर दाऊद के रिश्तेदारों जो मुंबई और दुबई में स्थित है उनके जरिये सामने आई है, क्योकि उन्हें  सिराज साबिर मृत्यु की खबर दी गई थी। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही की दाहोद के करीबियों ने शोक के रूप में अपनी दुकानों  कुछ समय की लिए बंद कर दिया है। यह खबर दरअसल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से सामने आई है, भारतीय सुरक्षा एजेंसी दाऊद के करीबियों पर नजर रखती है और उनकी कॉल को ट्रैक करती है, इसके के चलते यह खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दाऊद के बड़े भाई साबिर कासकर के बेटे सिराज साबिर कासकर एक इकलौता बेटा था। देश दुनिया से जुडी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here