वर्ल्ड कप 2019 भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को झटका, डेल स्टेन विश्व कप से बाहर :- क्रिकेट वर्ल्ड 2019 में दक्षिण अफ्रीका का अब तक का सफर अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में अब साउथ अफ्रीकी टीम के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। पहले से ही दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप में दो मैचों में मिली हर की वजह से परेशान थी और अब डेल स्टेन के वर्ल्ड कप से बाहर होने के साथ ही टीम की मुसबित ओर बढ़ गई है।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से कंधे में चोट की वजह से बाहर हो गए है। बता दें की साउथ अफ्रीका का विश्व कप में 5 जून को भारत के साथ तीसरा मैच है। भारत से होने वाले मुकाबले से एन पहले डेल स्तेन का टूर्नामेंट से बाहर होना अफ्रीकी टीम के लिए परेशानी का सबक बन गया है। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब उनके करियर को लेकर भी सवाल उठ खड़े हुए है। अब डेल की जगह दक्षिण अफ्रीकी टीम में ब्यूरोन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है।
भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को झटका
साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के समय भी डेल स्टेन चोटिल थे लेकिन बाद में वह फिर करार दिए गए थे। बता दें की स्टेन को यह चोट आईपीएल 2019 में एक मैच के दौरान लगी थी। स्टेन बीते कई सालों से अपनी चोट की वजह से टीम से बाहर ही रहे है। बुधवार 5 जून को भारत के साथ होने वाले वर्ल्ड कप मैच से पहले ही तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी बाहर हो चुके है। बांग्लादेश के साथ खेले गए पिछले मैच में एनगिडी को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ था जिसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे।
विश्व कप में भारत अपना सफर 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले मैच से करने जा रहा है। दक्षिण ाफिरका ने इस टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले है। जिसमें से उसे दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे मैच से पहले उसके दो अहम तेज गेंदबाज का बाहर होना उसके लिए चिंता का विषय है।