Home सुर्खियां Coronavirus: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुधवार को डॉक्टरों और पुलिस...

Coronavirus: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुधवार को डॉक्टरों और पुलिस पर हमला

Coronavirus News Update: कोरोनावायरस कोविड-19 जैसी महामारी को रोकने के लिए डॉक्टरों और पुलिस की टीम दिन रात लोगो की सेवा में लगी हुई है। लेकिन इसी बीच कई खबरें ऐसे सामने आ रही है जो डॉक्टरों और पुलिस वालों का मनोबल तोड़ सकती हैं। डॉक्टर और पुलिस पर हमले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुधवार को डॉक्टरों की टीम और पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस और डॉक्टरों को चोट आई है। इस पूरी घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर एनएसए लगाने का आदेश दे दिया है साथ ही साथ जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई आरोपियों से कराने का आदेश दिया है।

Coronavirus News Update: Doctors and Police Attacked on Wednesday in Moradabad District of Uttar Pradesh यह खबर डॉक्टरों और पुलिस वालों का मनोबल तोड़ सकती हैं

दरअसल बतादे की कोरोनावायरस के संक्रमित सरताज अली नाम के एक युवक की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद बुधवार को पुलिस और डॉक्टर की टीम कोरोनावायरस से मरे सरताज अली से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए हाजी नेब वाली मस्जिद पहुंची थी। उसी वक्त वहां के स्थानीय लोगों ने डॉक्टर की टीम और पुलिस वालों पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। इस पत्थरबाजी में एंबुलेंस और SHO की गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ की गई है। इस पत्थरबाजी में डॉ सुमित 5 लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया।

स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया की इस घटना में सभी शामिल पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएस) के तहत कार्रवाई की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें डॉक्टरों पर पत्थरबाजी और उन पर हमला किया गया है। सरकार को ऐसे मामलों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और कोरोनावायरस से लड़ रहे कर्मचारियों, डॉक्टरों, पुलिस वालों आदि की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here