Home सुर्खियां Corona New Strain Breaking News Update in Hindi: ब्रिटेन के नए COVID-19...

Corona New Strain Breaking News Update in Hindi: ब्रिटेन के नए COVID-19 स्‍ट्रेन ने दी सरकार को टेंशन

ब्रिटेन में पाए गए कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को लेकर भारत में भी एतिहात बरती जा रही है, मंगलवार रात से ब्रिटेन से भारत आने वाली और जाने वाली सभी फ्लाइट पर प्रतिबंद लगा दिया गया है। वही दिल्ली सर्कार ने पछले 2 हफ्तों में ब्रिटेन से आये सभी की घर-घर जा कर जांच करना का निर्णय लिया है। बता दे की 9 दिसम्बर से अब तक ब्रिटेन से 7 लोग वापस लोटे है, सरकार ने ब्रिटेन से आए सभी फ्लाइट पैसेंजर और क्रु मेंबर्स RT-PCR Test अनिवार्य कर दिया है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसके लिए जरूरी इंतजाम किए गए है। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने सोमवार को ऐलान किया था कि ब्रिटेन से आने वाली 23 से 31 दिसंबर तक ससपेंड रहेगी। ब्रिटेन में कोरोनावायरस का न्य वर्शन मिलने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।

Coronavirus (COVID-19) New Strain Kya Hai & कोरोना वायरस का नया वैरिएंट क्या है ? और इसके नुकसान ?

India Coronavirus News Update, Covid-19 News Update, COVID-19 News Update, COVID-19 recovery rate, coronavirus recovery in india india new strain case, corona new strain breaking news
Corona New Strain Breaking News Update in Hindi

सरकार के मुताबिक भारत में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिसमे ब्रिटेन में फैल रहे नए कोरोना स्ट्रेन हो। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वि के पोल ने कहा की हमारे देश में ऐसे कोई सिग्नल नहीं पाया गया है, लेकिन इसके बावजूद हमे नज़र रखनी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए दिशा निर्देश इस बार काफी सख्त है। इन निर्देशों के मुताबिक ऐसे रात्रि जो ब्रिटेन से 25 नंबर और 9 दिसम्बर के बिच भारत लोटे है उनसे जिला अधिकारी संपर्क करें और उनसे रोज़ना उनकी सेहत के बारे में पूछते रहे, और उन्हें अपनी जानकारी समय समय पर सरकार को देनी होगी।

वही 9 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से आये यात्रियों का ब्यौरा राज्य सरकारों को भेजा जायेगा। इनमे से अगर कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है उसका सैंपल पुणे में भेजा जायेगा। जहा लैब में पता लगाया जायेगा की इसमें कोरोना के नय लक्षण तो नहीं है।

Coronavirus (COVID-19) New Strain Kya Hai & कोरोना वायरस का नया वैरिएंट क्या है ? और इसके नुकसान ?

देश के स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि देशवासियों को दहशत में आने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार नए कोरोनावायरस को लेकर पूरी तरह से सचेत है और इस पर अपनी कड़ी नजर बना रखी है। आपको बता देखी पिछले 24 घंटों में 20950 नए करोना मरीजों की पुष्टि हुई है। देश और दुनिया की ताजा खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Coronavirus (COVID-19) New Strain Kya Hai & कोरोना वायरस का नया वैरिएंट क्या है ? और इसके नुकसान ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here