Home सुर्खियां Corona Medicine Patanjali बाबा रामदेव Coronil launch 100% मरीज हुए ठीक

Corona Medicine Patanjali बाबा रामदेव Coronil launch 100% मरीज हुए ठीक

Baba Ramdev Coronil Patanjali Medicine Launch: आपको बता दें कि पतंजलि के बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है। मंगलवार को बाबा रामदेव ने हरिद्वार में कोरोनिल दवा की लॉन्चिंग करि है। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि हमने दो ट्रायल करे थे पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी, दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल। बाबा रामदेव ने कहा कि हमने दिल्ली से लेकर कई शहरों में क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी किया। इसके तहत हमने 280 रोगियों को सम्मिलित किया। क्लिनिकल स्टडी में 100 फीसदी लोगो की रिकवरी हुई और एक भी मौत का केस सामने नही आया। कोरोना के सभी चरण को हम रोक पाए।

सात दिन के अंदर 100 फीसदी रोगी रिकवर हो गए Coronil Patanjali medicine made by Ramdev Baba, which has been launched, Corona positive patients are 100% cured
Coronil

बाबा रामदेव ने ढूंढ निकाला कोरोना का तोड़

दूसरे चरण में क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल किया गया। बाबा रामदेव ने दावा किया कि 100 लोगो क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल की स्टडी करि गयी। 3 दिन के अंदर 69 फीसदी रोगी ठीक हो गए, यानी कि पॉजिटिव से निगेटिव हो गए। आपको बता दें कि यह इतिहास की सबसे बड़ी घटना है । सात दिन के अंदर 100 फीसदी रोगी सही हो गये। यह भी कहा जा रहा है कि हमारी दवा का 100 फीसदी रिकवरी रेट है और जीरो फीसदी डेथ रेट हैं।

बाबा रामदेव ने कहा कि क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल को लेकर बहुत से अप्रूवल लेने होते हैं। इसके लिए एथिकल अप्रूवल लिया, फिर सीटीआईआर का अप्रूवल और रजिस्ट्रेशन कराया गया। आज लोग हमसे इस दवा को लेकर चाहे जितने भी सवाल करे हमारे पास सभी जवाब हाजिर हैं। हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि इस दवा को बनाने में सिर्फ देसी समान का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीज़ों को डाला गया है। साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि का भी इस्तेमाल किया गया है। आयुर्वेद से बनी यह दवा अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी। इसके अलावा सोमवार को एक एप्पलीकेशन भी लांच किया जाएगा। अब देखना यह है कि रामदेव के प्रयोगशाला में बनने वाला आखिरकार यह कौन सा एप्प है, इसके अलावा बाबा रामदेव की बनाई गई यह दवा आगे चलकर कितने लोगों का भला करती हैं। मनोरंजन और देश भर से जुडी खबरे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।350

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here