नमस्कार दोस्तों, गुजरात से एक दुखद खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात माहौल अचानक बिगड़ गया। आतिशबाजी को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। जहां पटाखे और फुलझड़ियां जलाई जा रही थी और दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा था, वही अचानक पेट्रोल बम फेंके जाने लगे। पत्थर चलने लगे और इलाके में आगजनी शुरू कर दी गई जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। देर रात सांप्रदायिक दंगे होने के बाद पुलिस प्रशासन हो पहुंचा तो उन पर भी पथराव किया गया, बताया जा रहा है कि पुलिस पर भी पेट्रोल बम फेंके गए।
Violence in Vadodara Gujarat News in Hindi
पुलिस प्रशासन ने किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया, पुलिस ने दोनों समुदाय के कुल 19 लोगों को हिरासत में लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गुजरात में यह सांप्रदायिक दंगे मंगलवार देर रात करीब 12:45 पर वडोदरा के पानीगेट इलाके में हुई, जो बेहद संवदेनशील माना जाता है। आपको बता दें कि इस इलाके में कई बार सांप्रदायिक तनाव पर बढ़ चूका है।
दिवाली पर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए, पुलिस भी बाल-बाल बची!
अभी तो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक यह सांप्रदायिक दंगे बाइक में रॉकेट लग जाने के बाद शुरू हुए थे, हिंसा से पहले उपद्रवियों ने इलाके के स्ट्रीट लाइट्स को बंद कर दिया था, ताकि अंधेर में उनकी पहचान ना हो सके। गुजरात पुलिस आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, और दंगाइयों की पहचान की जा रही है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, इस घटना में शामिल में शामिल हुए दोनों समुदाय के लोगों की पहचान की जा रही है, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों की कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 3 अक्टूबर 2022 को पुलिस ने वडोदरा में तिरंगा फहराने को लेकर हुए झड़प के बाद 40 लोगों को गिरफ्तार किया था। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।