नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से एक प्यार में पागल सिरफिरे आशिक का वीडियो सामने आया है, जो कि दिल जला देने वाला है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्यार में एक युवक ने गैलेंडर से अपना गला काट लिया। युवक की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवक ने मंगलवार को फेसबुक पर लाइव आकर (Committed Suicide on Facebook Live) इस घटना को अंजाम दिया। आपको बता दें कि यह घटना हैदराबाद की है लेकिन युवक उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का रहने वाला है। इस घटना की खबर मिलते ही परिजन हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।
Committed Suicide on Facebook Live With Gallender Machine
फेसबुक पर लाइव सुसाइड (Facebook Live Suicide) करने वाले युवक के परिजनों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शैलेश की शादी खलीलाबाद में रहने वाली लड़की से 30 नवंबर 2022 को होने वाली थी, लेकिन किसी बात के चलते दोनों के बीच विवाद हो गया, इसी के चलते युवक ने यह कदम उठाया है।
फेसबुक LIVE पर गैलेंडर से अपना गला काटा, जाने कारण!
फेसबुक लाइव के दौरान शैलेश कैमरे के सामने बैठा हुआ नजर आ रहा है, वह लड़की से अपने गिले शिकवे कह रहा है। इसके बाद दोस्तों को आखिरी सलाम कहकर गैलेंडर से गला काट लेता है। फेसबुक लाइव के दौरान उसके गले से खून बहता रहता है, और फिर कुछ सेकंड बाद वह बिस्तर पर लेट जाता है और फिर फेसबुक लाइक वीडियो बंद हो जाती है। फेसबुक पर लाइव सुसाइड (Facebook Live Suicide) का यह सिलसिला कुल 2 मिनट तक चला।
Shailesh Facebook Live Suicide
फेसबुक पर लाइव सुसाइड (Facebook Live Suicide) के शैलेश क्या कुछ कहता है, “भाई फेसबुक पर हमने उसकी फोटो डाली है और नंबर भी डाला है। उसकी शादी न होने देना। जैसे हमारी न हो पाई तो आप से गुजारिश है कि उसकी भी न हो। अब कभी मुलाकात नहीं हो पाएगी। भाई प्यार किए थे खिलवाड़ नहीं किए थे। पिछले मंगलवार से आज एक हफ्ता हो गया। पहले बातचीत होती थी। आज सुबह फोन कर वह गाली दे रही थी। कह रही थी कि हमारे पास होते तो तुम्हें जहर देकर मार देती। ठीक है हम खुद मर जा रहे हैं। सभी लोग इसको शेयर कर दो ताकि उसकी शादी भी न हो पाए।”
परिजनों को कैसे पता लगा?
परिजनों को कैसे पता लगा कि उनका बेटा शैलेश फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या करने का प्रयास (Facebook Live Suicide) कर रहा है? बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने शैलेश को LIVE देखा तो उन्होंने परिजन को जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद परिजनों ने हैदराबाद में मौजूद परिचितों को इसके बारे में बताया और शैलेश की जान बचाने के लिए कहा, जिसके बाद शैलेश को अस्पताल पहुंचाया गया, अभी फिलहाल युवक की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, डॉक्टरों का कहना है कि अगर शैलेश की जान बच भी जाती है तो उसे बोलने में दिक्कत होने वाली है। शैलेश की फेसबुक लाइव आत्महत्या (Committed Suicide on Facebook Live) करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आप तेजी से वायरल हो रहा है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।