नमस्कार दोस्तों, मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता कीमणिपुर के चुराचांदपुर जिले के न्यू लमका में भीड़ ने एक कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर बृहस्पतिवार की रात तोड़फोड़ और आगजनी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह भी शामिल होने वाले थे, तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है?
New Lamka in Churachandpur district of Manipur Attack
अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। हालांकि, तब तक आयोजन स्थल पर काफी तोड़फोड़ की जा चुकी थी और सैकड़ों कुर्सियों को आग के हवाले किया जा चुका था। पुलिस के मुताबिक उग्र भीड़ ने न्यू लमका के पीटी खेल परिसर में बनाए गए नए जिम में भी आग लगा दी जिससे उसका कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह शुक्रवार को दोपहर में इस जिम का उद्घाटन करने वाले थे।
भीड़ ने मुख्यमंत्री के आयोजन स्थल पर की तोड़फोड़ और आगजनी
उनके सद्भावना मंडप के एक अन्य समारोह में भी शामिल होने का कार्यक्रम है। पुलिस के अनुसार, भीड़ द्वारा यह हमला तब किया गया, जब स्वदेशी जनजाति नेताओं के मंच ‘इंडिजीनस ट्राइब लीडर्स फोरम’ ने सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चुराचांदपुर में पूर्ण बंद का आह्वान किया है।
फोरम ने आरोप लगाया कि मणिपुर में आरक्षित वन क्षेत्रों से किसानों और अन्य आदिवासी निवासियों को निकालने के लिए चलाए जा रहे बेदखली अभियान के विरोध में बार-बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद, “सरकार ने लोगों की दुर्दशा को दूर करने की कोई इच्छा या मंशा होने के संकेत नहीं दिए हैं।
The Kerala Story Trailer Review in Hindi, Storyline, Star Cast, Release Date!