नमस्कार दोस्तों, चाइना से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की चीन के गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई है, इमारत की केवल एक दो मंजिल पर नहीं बल्कि पूरी की पूरी इमारत आग की लपटों में गिर चुकी है, कई वीडियो सामने आ रही है जो की बेहद दिल दहला देने वाली है। मध्य चीनी शहर चांग्शा में एक गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लगी है, अभी यह अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है की इस हादसे में कितने जान माल का नुकसान हुआ है? लेकिन जैसे तस्वीरें सामने आ रही है उन्हें देखने के बाद ऐसा लग रहा है की नुकसान काफी बड़ा है जिसका अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है।
❗️In #China, the skyscraper of the largest telecom operator China Telecom in #Changsha is on fire. Hundreds of people could be burned alive. pic.twitter.com/GDNC74k8Tj
— NEXTA (@nexta_tv) September 16, 2022
China Telecom Building Fire in China News in Hindi
China Telecom Building Fire से अभी यही जानकारी सामने आ रही है की चाइना के दमकल विभाग द्वारा इमारत से लोगों को निकाला जा रहा है और आग पर काबू पाने के किये काफी बड़ी संख्या में दमकल विभाग की टीम को लगाया गया है, आग पर नियंत्रण पाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी सहारा लिया जा सकते हैं क्योंकि आग नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं जैसा की वीडियो में देखा सकता है।
Crazy facade fire in Changsha, China 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/kwuKLcw4lg
— Xinyan (@Xinyan_Huang) September 16, 2022
चीन की गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश !
मध्य चीन के चांग्शा शहर में गगनचुंबी इमारत (skyscraper in central China’s Changsha city) में लगी आग इतनी भयानक है कि कई किलोमीटर दूर से आग से उठने वाले काले धुए को देखा जा सकता है, इमाद में एक के बाद एक विस्फोट हो रहे है जिसके चलते इमारत के धराशाई होने का खतरा काफी बढ़ चुका है अगर ऐसा होता है तो आसपास की इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचने वाला है।
Half an hour ago in Changsha, Hunan, a China Telecom building caught fire.
The company states employees have been evacuated pic.twitter.com/55m7pAR3Mv
— Pelusium OSINT 🇮🇷 (@PelusiumCap) September 16, 2022
China Telecom building fire in Changsha Reason?
चाइना टेलीकॉम बिल्डिंग में लगी आग (China Telecom Building Fire) की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो की काफी भयानक है अभी तक कोई आकड़े सामने नहीं आये है की इस हादसे में कितने लोगो की जान गई है। वही अभी तक आग लगने का सही कारण भी पता नहीं चल पाया है लेकिन अभी यही माना जा रहा है की शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है लेकिन अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता, यह जांच का विषय है। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
This afternoon, the building of China Telecom building in Changsha长沙caught fire, no casualties reported yet, stay safe everyone! 🙏 pic.twitter.com/QNnezk2Mxk
— China in Pictures (@tongbingxue) September 16, 2022
Evacuation in the building at the the beginning of the fire: pic.twitter.com/s1iP1lSO8M
— China in Pictures (@tongbingxue) September 16, 2022