Home सुर्खियां China Mobile Ban Viral News in Hindi – इस देश की सरकार...

China Mobile Ban Viral News in Hindi – इस देश की सरकार ने दी चाइनीज स्मार्टफोन ना लेने की सलाह !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कि किस देश की सरकार ने चाइना के स्मार्टफोन को ना खरीदने हिदायत दी है। जैसा की आप सभी को मालूम है भारत में कुछ ही दिनों में एक के बाद एक लगातार फेस्टिवल आने वाले हैं, और ऐसे में लोग नए डिवाइस अपने घर में लाने की सोचते हैं, लेकिन इसी बीच खबरें सामने आ रही है कि चाइनीस स्मार्टफोन लोगों की जासूसी कर रहे हैं। वैसे तो भारत में हर साल फेस्टिवल आने से कुछ समय पहले चाइना प्रोडक्ट बॉयकॉट हैशटैग टर्नड करने लगता था, लेकिन इस बार यूरोप के देश लिथुआनिया (Lithuania) के रक्षा मंत्रालय ने चीनी मोबाइल ना इस्तेमाल करने की सलाह दी है। कहां गया है कि जिन लोगों के पास मेड इन चाइना स्मार्टफोन है वह उन्हें तुरंत फेक दे। बता दे की Lithuania के रक्षा मंत्रालय की ओर से चीनी मोबाइल फोन पर जासूसी का आरोप लगाया है।

China Mobile Ban Viral News in Hindi - The government of this country advised not to take Chinese smartphones! | इस देश की सरकार ने दी चाइनीज स्मार्टफोन ना लेने की सलाह !

China Mobile Ban Viral News in Hindi – रक्षा मंत्रालय ने लगाये गंभीर आरोप

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया कि चीन स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi की तरफ से यूरोप में बेचे जाने वाले  स्मार्टफोन में इन-बिल्ट सेंसर दिया जाता है, जो ‘फ्री तिब्बत’ (Free Tibet), ‘लॉन्ग लिव ताइवान इंडिपेंडेंस’ (‘Long live Taiwan independence’) और ‘डेमोक्रेसी मूवमेंट’ जैसे शब्दों को पहचान करके उन्हें ब्लॉक करने का काम करता है।  रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपियन रीजन में बेचे जाने वाले Xiaomi के Mi 10T 5G स्मार्टफोन में कई बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है, जिसमे से एक यह की किसी भी वक्त रिमोटली ऑन किया जा सकता है।

चाइनीज फोन ना खरीदने की सलाह

ऐसे में लिथुआनिया के उप रक्षा मंत्री Margiris Abukevicius ने अपने देश की जनता को चाइनीस स्मार्टफोन ना खरीदने की हिदायत दी है। लेकिन आपको बता दें कि अभी तक चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वामी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। काफी देश ऐसे है जो चाइनीस स्मार्टफोन और चीन के 5G नेटवर्क (Chinese 5G Network) पर अपनी चिंता जता चुके है। आपका इस खबर पर क्या कहना है ? हमे कमेंट करके जरूर बताये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here