नमस्कार दोस्तों, फरीदाबा से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद से सटे पलवल में मंगलवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक से आग लग गई, अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे में बस में सवार बच्चों की जान बाल-बाल बची है। स्कूल की बस में से आग की लपटें देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और लोग बच्चो को बचाने के लिए दौड़ पड़े। तो चलिए जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है?
Children’s School Bus Caught Fire in Palwal Haryana
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा के पलवल जिले में मंगलवर सुबह यानि 11 अप्रैल 2023 की सुबह तकरीबन 7:00 बजे स्कूल की प्राइवेट बस में अचानक से आग लग गई, इस दौरान बस में कुल 5 बच्चे सवार थे। बस में से आग की लपटें देख आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग बच्चों को बचाने के लिए बस की और दौड़े और बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकला, इसी के साथ पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को इस हादसे की सूचना दी गई।
बच्चों को ले जा रही बस में अचानक लगी भीषण आग, बाल-बाल बची बच्चों की जान!
परिजनों को इस हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, बस में अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया लेकिन अभी यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी होगी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए।
आसपास की दुकानों को भी हुआ नुकसान
लेकिन आपको बता दे की स्कूल की प्राइवेट बस में आग इतनी भयानक लगी थी कि आसपास की दुकानें भी जल गई, जिसके कारण आसपास की दुकानों को भी थोड़ा नुकसान हुआ है। इस घटना को एक वीडियो भी सामने आया जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने जब बस के ड्राइवर से बातचीत की तो ड्राइवर ने बताया कि वह गोलाया पब्लिक स्कूल के बच्चे लेकर जाता है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।